November 29, 2024
महिला एसआई ने नौकरी लगाने के नाम पर फोटो स्टेट संचालक से की ठगी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर एसआई ने नौकरी लगने के नाम पर फोटो स्टेट संचालक से किया डगी सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बिसौनी के रहने वाले फोटो स्टेट संचालक शंभू कुमार से नौकरी लगने के नाम पर महिला सी पुलिसकर्मी ने ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले को लेकर फोटो स्टेट संचालक शंभू कुमार ने वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर बताया कि 2023 में श्रावणी मेला के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में एस आई ऐश्वर्या राय ड्यूटी पर थी इसी दौरान प्रखंड परिसर के. समीप फोटो स्टेट दुकान में वह आती जाती थी आने जाने के दौरान उसका परिचय एसआई से हुआ महिला पुलिस कर्मी ने फोटो स्टेट संचालक को बताया कि उनके बेटा का नौकरी दरोगा में लगा […]