February 17, 2025
महिला वर्ग में जीबी नवगछिया व पुरुष वर्ग में जेपी कॉलेज नारायणपुर बना विजेता ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। जेपी कॉलेज नारायणपुर महिला व पुरुष दोनों वर्गो के फाइनल में रविवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन (पुरूष एवं महिला) टूर्नामेंट 2024-25 में महिला वर्ग में जीबी कॉलेज नवगछिया ने जेपी कॉलेज नारायणपुर को 35-28 और 35-32 से हराया। पुरुष वर्ग में जेपी कॉलेज नारायणपुर ने पीजी एथलेटिक यूनियन को 35-28, 35-27 से हराया। बेस्ट प्लेयर महिला का पुरस्कार अभिलाषा कुमारी और कोमल कुमारी तथा बेस्ट प्लेयर पुरुष का पुरस्कार अंकित कुमार शर्मा और सूरज कुमार विजेताओं और उपविजेताओं को बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र एवं प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो अक्षय अंजनी, आयोजन सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, बर्सर डॉ रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार यादव, डॉ बिपिन […]