April 8, 2025
महवागढ़ चैती दुर्गा मंदिर में पूजा के दौरान महिला की करंट लगने से मौत||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK2025नारायणपुर प्रखंड के आशाटोल महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार की सुबह एक दुखद घटना घटी, जिसमें पूजा करने गई महिला की करंट लगने से मौत हो गई। आशाटोल गांव के किसान उमेश शर्मा उर्फ आशीष की पत्नी रीता देवी (45) उपवास रखकर महवागढ़ चैती दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई थीं। पूजा के बाद वह परिसर में नव स्थापित शिवालय में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए गईं, जहाँ वह गलती से अर्थिंग के तार के संपर्क में आ गईं और करंट लगने से घायल हो गईं। महिला के भैसुर और पीडीएस दुकानदार सलीक शर्मा ने बताया कि परिवार वाले इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका […]