Tag Archives: Majduri ki

Noimg

मजदूरी का पैसा मांगने पर देवी गैस एजेंसी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाकर दिया थाने में आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र निवासी जयप्रकाश ने नवगछिया बाजार स्थित देवी गैस एजेंसी पर महीने की वेतन मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जहां गुरुवार को गैस एजेंसी पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाकर नवगछिया थाने मे लिखित आवेदन दिया है।आवेदन में लिखा है कि पाच वर्ष पुर्व छह हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के नाम पर गैस एजेंसी में काम करने को रखा गया था। जिसने मुझसे घरेलू सिलेंडर बेचवता था। महीना के अंत में जब वेतन की मांग करते थे तो उन्होंने कभी दो हजार कभी तीन हजार दे दिया करता था। बाकी शेष पैसे के लिए पांच वर्ष के बाद हिसाब कर देने की बात कह रहे थे। घर की दयनीय स्थिति खराब होने की […]