December 13, 2024
मकई फसल चर लेने की शिकायत करने पर मारपीट || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर सीलिंग दियारा में गुरूवार की संध्या मकई की खेत में बकरी चले जाने व फसल चर लेने की शिकायत करने पर मारपीट हो गया. इस घटना में शाहपुर के शुक्कर मंडल की पत्नी माला देवी ( 45 ) का हाथ टूट गया है. पीड़िता का पुत्र बसंत ने बताया कि मारपीट उसके बड़े पापा उधो मंडल ने लाठी से किया है. परिजन देर शाम इलाज कराने पीएचसी नारायणपुर पहुंचे थे. DESK 04 B