Tag Archives: Malda division ne

Noimg

मालदा डिवीजन ने UTS के लिए QR कोड के साथ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

30 स्टेशनों में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू किया @ मालदा टाउन, न्यू फरक्का, जंगीपुर रोड, बरहरवा, भागलपुर, एकचारी, घोघा, कहलगांव, सुल्तानगंज, बांका, जमालपुर, अभयपुर, अकबरनगर, बाकुडीह, धुलियानगंगा, धरहरा, दशरथपुर, गौर मालदा, जमीरघाटा, जंगीपुरा रोड, कल्याणपुर रोड, मुंगेर, मनीग्राम, महीपाल रोड, निमतिता, रतनपुर, साहिबगंज, सुजानीपारा, तलझारी आदि प्रमुख स्टेशनों पर QR कोड लगाए गए हैं। प्रदीप विद्रोही भागलपुर : यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने यात्रियों की सेवाओं को आधुनिक बनाने और डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम लिया है। मालदा मंडल द्वारा 42 प्रमुख स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए UTS (अनारक्षित टिकट प्रणाली) QR कोड सुविधाओं का शुभारंभ पहले ही किया जा चुका है […]