November 27, 2024
मालदा मंडल ने सबौर रेलवे स्टेशन के ओएचई सह टीआरडी में सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित की ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bप्रदीप विद्रोही भागलपुर। सुरक्षा और संचालन क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने आज सबौर के ओवरहेड उपकरण (ओएचई) सह पावर सप्लाई इंस्टॉलेशन (पीएसआई) डिपो में एक तकनीकी और सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी में 25kV ओएचई और 132/25kV ट्रैक्शन सबस्टेशन के तहत सुरक्षित कार्य प्रणालियों को सुनिश्चित करने और इस क्षेत्र में पावर सप्लाई इंस्टॉलेशन के रखरखाव के लिए तकनीकी ज्ञान बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।संतोष कुमार, सहायक विद्युत अभियंता/ट्रैक्शन वितरण (टीआरडी), जमालपुर, ने अन्य पर्यवेक्षकों के साथ संगोष्ठी का नेतृत्व किया। इसमें कर्मचारियों की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिन्होंने परिसंपत्ति रखरखाव और समस्या समाधान में अपनी विशेषज्ञता को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत चर्चाओं और व्यावहारिक सत्रों में भाग […]