April 29, 2021
नवगछिया : मामला विभूति उर्फ मनीष के संदेहास्पद मौत मामले में हर बिंदू पर हो रही है जांच बोले नवगछिया एसपी||GS NEWS
नवगछियाDESK 04नवगछिया – झंडापुर ओपी के हाजत में बिहपुर के गौरीपुर निवासी मनीष कुमार दास उर्फ विभूति कुमार की संदेहास्पद मौत मामले में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर जांच कर रही है। दूसरी तरफ पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है। अगर इस मामले में कोई भी दोषी पाए जाएंगे तो निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मड़वा निवासी आशुतोष पाठक हत्याकांड की कहानी और झंडापुर ओपी हाजत में मारे गए विभूति उर्फ मनीष की कहानी काफी मिलती जुलती है। आशुतोष को पुलिस से उलझाव होने के बाद पुलिस ने एकाएक पकड़ कर थर्ड डिग्री दी और गंभीर हो जाने के बाद परिजनों […]