January 7, 2021
नारायणपुर : यूको बैंक में कर्मी ने मनाया 78 वां स्थापना दिवस || GS NEWS
नवगछियाDESK 02नारायणपुर – यूको बैंक शाखा नारायणपुर एवं यूको बैंक शाखा बीरबन्ना में बुधवार को बैंक कर्मी ने बैंक परिसर को फुल एवं गुब्बारे से आकर्षक ढंग से सजाकर बैंक का 78 वां स्थापना दिवस बैंक परिसर में केक काटकर मनाया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक प्रीती रानी, उपसहायक प्रबंधक जीतेश कुमार, रोहित्य सिंह फिल्ड ऑफिसर मुनिन्द्र कुमार मिश्रा सीएसपी संचालक सुमित कुमार झा, वेदानन्द सिंह सहित अन्य बैंक कर्मी ने अवसर पर खाताधारकों एवं पेंशनर समाज के बीच मिठाइयां बांटी. DESK 02