Tag Archives: Manaya gya

Noimg

मनाया गया हजरत सैयदना अबू सईद रह,अलैहे का उर्स ए पाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गुरुवार को बिहपुर के आशियाने बाबू हुजूर में गौसे ए पाक बडे पीर के पीरो मुर्शीद हजरत सैयदना अबू सईद मुबारक मखजूमी का उर्स ए पाक मनाया गया। उर्स ए पाक की सदारत खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं जेरे कयादत नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने किया। अपने तकरीर में हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी एव हाफिज काडी तारीक अनवर ने लोगों को नेकी और अच्छाई के रास्ते पर चलने की ताकीद किया। नातखानी मे फारूक आलम एवं मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के बच्चे ने नात शरीफ सुनाया। वही लोगों के बीच शिरणी तकशीम किया गया। DESK 04 B

Noimg

मनाया गया संस्कृत महाविद्यालय का स्थापना दिवस ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अक्षय तृतीया के अवसर पर महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया का स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का आरंभ भगवान भोलेनाथ के अभिषेक तथा हवन यज्ञ से हुआ. महाविद्यालय के संस्थापक महंत स्वर्गीय श्री वैदेही शरण जी महाराज एवं संस्थापक सदस्य महंत श्री सीताराम शरण जी महाराज के चित्रों पर माल्यार्पण महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य डॉ बुद्धि प्रकाश ठाकुर महाविद्यालय के दाता सदस्य सीताराम ठाकुर ने किया. सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं सहित क्षेत्र के अन्य लोग भी शामिल हुए. कार्यक्रम के आकर्षण का मुख्य केंद्र छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा. संपूर्ण महाविद्यालय परिवार के द्वारा महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की कामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. DESK 04