December 10, 2024
मनचला दुल्हा मनोज दूसरी शादी रचाने चला था ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bपहली पत्नी सेखा ने एकचारी पहुंचकर राज खोला @ मनोज पूर्व में भी दो बच्चे की मां के संग भागकर ब्याह रचाया था। प्रदीप विद्रोहीकहलगांव (भागलपुर)। कहलगांव के एकचारी से एक फिल्मी मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने एंट्री मारकर अपने पति की दूसरी शादी तुड़वा दी। मामला रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पश्चिम टोला गांव का है। मनचला दूल्हा मनोज पंडित (25 वर्ष) अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पूरे बाराती और रिश्तेदारों के साथ पहुंचे वाले थे। तभी उनकी पहली पत्नी सेखा देवी अपनी मां के साथ लड़की के घर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया।पीरपैंती बाराहाट के हरदेवचक गांव का रहने वाला मोनज पंडित की पहली शादी 22 अगस्त 2023 को झारखंड के मेहरमा की रहने […]