February 23, 2025
बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा निकाली गई भव्य निशांत शोभायात्रा, शहरवासियों ने खेली फागुन की पहली होली ||GS NEWS
आयोजनभक्ति पूजा अर्चनाDESK 101रंग गुलाल और ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते दिखे भक्त, भंडारा और भजन संध्या का आयोजन भागलपुर: बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा रविवार को गौशाला प्रांगण से 11वीं भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई, जो बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई। यात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया, जिनमें युवा, वृद्ध, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। सभी भक्तों ने पीले परिधान पहन रखे थे और कंधे पर निशान लेकर यात्रा में शामिल हुए। शिव भक्तों ने यात्रा के दौरान बाबा महादेव की भव्य आरती की और इस मौके पर फागुन की पहली होली का उत्सव मनाया। भक्तों ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया। यात्रा के दौरान फूलों की बारिश की गई और भक्त रंग गुलाल से सजे हुए […]