Tag Archives: Mandiron me

Noimg

मंदिरों में विराजमान हुई मैया, पट खुलते हीं उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

डुमरिया में आरती वंदना के साथ लगा हलुआ पुरी का भोग नवगछिया : रंगरा और गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न दुर्गा मंदिरों के आसन पर मैया भगवती विराजमान होकर अपनी छटा बिखेर रही है। नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी को माता के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना में भक्तो की कतार विषेशकर संध्या आरती को उमर पड़े। शंखनाद और घंटे की आवाज के साथ साथ भक्तों के जयकारे से मंदिर प्रांगण गूंजायमान हो गया। आरती वंदना के बाद मैया का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। भक्त मैया को खुश करने के लिए कहीं डालीया तो कहीं पूजन सामग्री चढ़ा कर प्रसन्न करने में लगे देखे गए। विभिन्न मंदिरों को अद्भुत तरीके से सजाया गया है। […]

Noimg

मंदिरों में विराजमान हुई मैया, आरती वंदना के साथ लगा हलुआ पूरी का भोग | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जागरण कार्यक्रम में झूमे दर्शक नवगछिया के रंगरा और गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न दुर्गा मंदिरों के आसन पर मैया भगवती विराजमान होकर अपनी छटा बिखेर रही है। नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी को माता के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना में भक्तो की कतार विषेशकर संध्या आरती को उमर पड़े। भक्त मैया को खुश करने के लिए कहीं डाली तो कहीं पूजन सामग्री चढ़ा कर प्रसन्न करने में लगे देखे गए। विभिन्न मंदिरों को अद्भुत तरीके से सजाया गया है। मैया की क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया, सैदपुर करचिरा, रंगरा, सधुआ, कुमादपुर, अजमाबाद, झल्लूदास टोला सहित कई जगहों पर विभिन्न मंदिरों में मैया की प्रतीमा स्थपित की गई है और यहां के अधिकांश पूजा स्थलों पर मेला का आयोजन किया […]

Noimg

मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार ||

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड में दुर्गापूजा की तैयारी जोरों पर है। जबकि मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।मालूम हो कि बिहपुर थानाक्षेत्र के सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के अनुसार भ्रमरपुर,मिलकी,दयालपुर व बभनगामा की प्रतिमाओं विसर्जन 24 की शाम तक एवं बिहपुर रेलवे की दोनो,लत्तीपुर व बिक्रमपुर की प्रतिमाओं का विसर्जन 25 अक्टूबर को होगा।वहीं दुर्गापूजा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी फूलप्रूफ की जा रही है।बिहपुर थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानाक्षेत्र में अबतक करीब 170 लोगों पर धारा 107 के तहत धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।वहीं झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया […]

रंगरा : मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कन्हैया मंडल नें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप लेकर शुरू किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कन्हैया मंडल नें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप लेकर जनसम्पर्क किया । मंदिरों में माथा टेकने के बाद जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें उपस्थित मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । चुनाव के नामांकन के पूर्व […]