January 4, 2023
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर- मंगलवार को माता सावित्रीबाई फुले की जयंती को भागलपुर के खरीक प्रखंड के आदर्श विद्यालय,नवादा में राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस के बतौर मनाया गया.इस मौके पर विभिन्न विधाओं में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.अंत में मुख्य अतिथि डॉ.विलक्षण रविदास ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया.पुरस्कार में बहुजन नायक-नायिकों की जीवन से जुड़ी पुस्तकें भी दी गयी. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि सावित्रीबाई फुले- महात्मा जोतीबा फुले ने मिलकर भारत का पहला महिला विद्यालय 1 जनवरी 1848 ई0 को पूणे के भीड़बाडा में खोलने का काम किया.सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले ने समाज के हर हिस्से के लिए शिक्षा का दरवाजा खोलने के […]