Tag Archives: manjusa guru ne

शोध करने आए मंजूषा गुरु नें नवगछिया के उजानी बिहुला डीह और बिहुला तालाब का किया निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मंजूषा कला को नया आयाम देने के लिए सीसीआरटी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सीनियर फैलोशिप के तहत बिहुला विषहरी गाथा आधारित मंजूषा लोक चित्रकला शोध करने आए मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित अपनी टीम के साथ नवगछिया के उजानी बिहुला डीह और बिहुला तालाब का निरीक्षण किए। इससे जुड़ी कथा को जानने के लिए वहां के लोगों से बातचीत किए। जिसमें मु. असगर, मु. कलीम, मु. अयूब,मु. सज्जाद और मु. तजमुल से बात हुई। उन लोगों ने बताया कि हम भी अपने दादा परदादा से सुनते आए हैं। यह बिहुला डीह है। यह बिहुला स्नान करती थी। हम लोग जब छोटे थे तभी यहां पर बिहुला विषहरी नाच भी होता था। हम लोग रात भर नाच देखते […]