Tag Archives: Manjusha lock

Noimg

मंजूषा लोक कला शिल्प प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,मंजूषा लोक कला शिल्प प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के द्वारा आज स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,इस मंजूषा कला कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद कलाकार एवं समाजसेवी मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया, सबों ने अपने अपने वक्तव्य में लोककला मंजूषा को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की, साथ ही सबों ने मंजूषा कला को राष्ट्रीय दर्जा देते हुए इस पर और भी विशेष पहल करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान तीन मंजूषा कलाकारों को लहसन मालाकार मंजूषा चित्रकला स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार ठाकुर ने किया वहीं मुख्य अतिथि के रुप में अतीश चंद्र शर्मा थे। DESK […]