Tag Archives: Mankandpur chauk

Noimg

मकनदपुर चौक एनएच पर रुक-रुक कर लग रहा है जाम लोग हलकान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। मुख्य सड़क मार्ग एन एच 31 पर शुक्रवार देर शाम रुक-रुककर जाम लग जाने से वाहनों की चारों तरफ लंबी कतार लग गया था। मकनपुर चौक गोसाईगांव मुख्य बाजार एवं कुर्सेला व नवगछिया की ओर से चारों तरफ गाड़ियों की भीड़ लगी हुई थी लेकिन स्थानीय लोग एवं नवगछिया पुलिस के सहयोग से तत्काल उसे रोका गया तब तक वाहनों की इतना लंबा कतार हो गया था कि लोग ओवरटेक करके आगे पीछे गाड़ी घुसने लगे थे। जिससे अपरा तफरी में माहौल रहा। ऐसे गोपालपुर पुलिस की गस्ती गाड़ी पहुंचने के उपरांत तत्काल वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए वाहनों को लगवाया गया जिससे कि धीरे-धीरे जाम खत्म हुआ। एग्जाम में एंबुलेंस एवं कई गाड़ियां […]

Noimg

मकंदपुर चौक एनएच 31 पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन शून्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नशाबाज व अपराधियों के सामने प्रशासन है सुस्त पिछले तीन महीने से बंद पड़े हैं पुलिस कैंप, चौक पर भी पुलिसकर्मी तैनात नही बरुण बाबुल , जीएस न्यूज़ नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र का एनएच 31 मकंदपुर चौक का पूरा इलाका इन दिनों असुरक्षित है। क्योंकि यहां लोगों की सुरक्षा के लिए स्थापित पुलिस कैंप पिछले ढाई-तीन महीने से बंद पड़ा है। मकंदपुर चौक एनएच 31 के बगल में यह कैंप 2010 में स्थापित किया गया था। पुलिस कैंप में पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। पुलिस कैंप बंद हों जाने के बाद अब इस क्षेत्र में दुर्दांत अपराधियों, नशेड़ियों, स्मैकरों, नशे के सौदागरों व अवैैध कारोबारियों का अड्डा बन गया है। जबकि […]

मकंदपुर चौक के पास मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में तीन व्यक्ति घायल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना के मकंदपुर चौक के पास मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में सधुआ दियारा निवासी ध्रूव कुमार सिंह की पत्नी प्रेमलता कुमारी, ध्रूव कुमार सिंह के पुत्र रणवीर कुमार है। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल सवार नवगछिया के दिलीप महतो के पुत्र आशिष कुमार है। तीनो घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। एक पक्ष से प्रेमलता देवी व रणवीर के परिजन वहीं दूसरे पक्ष से आशिष कुमार के परिजन आपस में मारपीट करने लगे। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने इसकी सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दिया। नवगछिया थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर दोनो पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। DESK 04