January 25, 2021
माप तौल विभाग ने नवगछिया में लगाया शिविर, 50 से अधिक लोगों से की बाट एवं संबंधित सामानों का सत्यापन||GS NEWS
नवगछियाबिहारDESK 04नवगछिया – मापतौल विभाग ने रविवार को नवगछिया शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में शिविर लगा कर दुकानदारों द्वारा उपयोग किये जाने वाले बाट और तराजू की जांच की. शिविर में 50 से अधिक लोगों ने अपने बाट और इससे संबंधित सामानों का सत्यापन करवाया. शिविर का नेतृत्व कर रहे माप तौल निरीक्षक एके पांडेय ने कहा कि अप्रैल से अब तक माप तौल में गड़बड़ी करने वाले नवगछिया के 150 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. इसमें कई पट मुकदमा कराया गया है तो कई से जुर्माना वसूला किया गया है. श्री पांडेय ने कहा कि नवगछिया में लगातार छापेमारी अभियान चला कर माप तौल में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में प्रत्येक दुकानदारों […]