February 15, 2022
जबरदस्ती मछली मारने को लेकर नवगछिया एसपी को आवेदन देकर गुहार लगाया || GS NEWS
अपराधगोपालपुरनवगछियाDESK 04 Bलीज के जमीन पर जबरदस्ती मछली मार रहे हैं। इस संबंध में गोपालपुर थाना के नवटोलिया निवासी बुचकुन मंडल ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर गुहार लगाया हैं। बताया गया कि इस्माइलपुर का बांध टूटने से स्पर संख्या दो व तीन के बीच में पानी जमा हो गया था। जमीन मालिक से एक लाख 51 हजार में जमीन लीज पर लेकर मछली पालन कर रहे थे। फिर भी कुछ लोग जबरदस्ती मछली मारते हैं। DESK 04 B