Tag Archives: marpit

मारपीट और एसिड फेंकने का आरोप लगाकर गोपालपुर थाना में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरमारपीटDESK20250

नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र में सैदपुर निवासी पीयूष झा पिता रमण झा ने मारपीट और एसिड फेंकने का आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है। पीयूष झा ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि नीलेश झा, रूपेश झा (दोनों पिता अरविंद झा), अरविंद झा (पिता स्व. नंदकिशोर झा) और अन्य लोगों ने उनके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की और एसिड फेंकने की कोशिश की।पीयूष झा ने बताया कि विवाद के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को लेकर उन्होंने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। DESK2025

Noimg

मारपीट एवं एससी/एसटी कांड के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 05 फरवरी 2025 को नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल नयाटोला बुद्धुचक निवासी वादी राजेंद्र हरिजन पिता पैरू हरिजन के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि तेतरी जीरो माईल स्थित इनके चाय के दुकान पर परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया के निवास कुमार पिता कन्हैया यादव अपने अन्य 08 दोस्तों के साथ खाए-पिए तथा इनके द्वारा पैसे की मांग करने पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया गया तथा जान से मारने का धमकी देते हुए भाग निकला। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 39/25 धारा- 191(2)/126(2)/115(2)/109(1)/ 308 (2)/352/351 (2) बीएनएस एवं 3 (1) (आर) (एस)/(2)(भी)ए एससी/एसटी एक्ट के तहत 09 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज कर जमुनिया निवासी निवास कुमार […]

Noimg

मारपीट एवं जाति सुचक गाली गलौज करने को लेकर केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर वार्ड संख्या 3 निवासी महादलित दीपक कुमार पिता कैलाश मेहतर ने अनुसुचित जाति/जनजाति थाना में आवेदन देकर मारपीट एवं जाति सुचक गाली गलौज करने को लेकर केस दर्ज कराया है. आवेंदन में लिखा है कि 13 अक्टूबर की रात्री करीब 9 बजे घर के सामने मंदीर समीप कुछ लड़के बैठकर आपस में ही गाली-गलौज कर रहे थे. हल्ला सुनकर मेरे पिता कैलाश मेहतर ने उन लड़को घर जाने के लिये कहा, जिसपर मेरे पिताजी को गाली गलौज कर दिया.वही करीब 15 मिनट बाद भ्रमरपुर वार्ड संख्या 4 निवासी सुबोध कुमार, राजेश कुमार दोनो पिता रंजीत सिंह उर्फ रंजीत मंडल, शत्रुघन कुमार पिता पाथो मंडल, गोविंद कुमार गौतम पिता ननकेसर मंडल, हीरा कुमार मंडल […]

Noimg

मारपीट मामले की जांच करने पहुंचे एसआई समेत पुलिसकर्मियों के साथ किया धक्का मुक्की ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एसआई के बांह में दांत काटकर आरोपी को भगाया पुलिसकर्मियों पर की रोड़ेबाजी एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में स्थानीय किसान अनुज चौधरी और जयहिंद चौधरी दोनो पक्षों में हुए हिंसक मारपीट मामले कि जांच करने गुरुवार को नन्हकार गांव पहुंचे बिहपुर थाना के एसआई विद्यानंद तिवारी एवं साथ में गए तीन सिपाही व एक चौकीदार के साथ आरोपित पक्ष के लोगों ने धक्का मुक्की, गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस बलों पर रोड़ेबाजी कर दिया। जिसमे एसआई समेत सभी पुलिसकर्मी आंशिक रूप से चोटिल हुए। पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर खुद को सुरक्षित किया। वही पुलिस गिरफ्त से आरोपी जयहिंद चौधरी को जबरन एसआई […]