Tag Archives: marpit mamle me

मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के पीड़ित नें दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : मौजमाबाद में शुक्रवार की रात्रि मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के धीरज कुमार के आवेदन पर भवानीपुर पुलिस ने गांव के ही साहेब कुमार, गुलेश्वर राम, सजनी देवी, विरम कुमारी व रिंकू देवी के विरूद्ध मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है . प्रथम पक्ष के सीमा देवी ने छह लोगों पर मारपीट का आरोप लगाकर पहले ही केस दर्ज करायी है. मामले में भवानीपुर पुलिस रविवार को जांच पड़ताल करने मौजमाबाद गांव पहुंची. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. DESK 04 B

Noimg

मारपीट मामले मेंआरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर व्यवसाइयों ने बाजार को किया बंद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक पक्ष के लोगों और व्यवसायियों ने शनिवार को खरीक बाज़ार में अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद करप्रशासनिक पदाधिकारियों के प्रति विरोध प्रदर्शित किया.मालूम हों कि शुक्रवार की शाम हुई घटना में एक पक्ष से बेचन पंडित की पत्नी सुनैना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. शनिवार को एक पक्ष के व्यवसाइयों ने दोषियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर बाजार बंद कर दिये जाने की सूचना पर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार,एसडीपीओ दिलीप कुमार खरीक थाना पहुँच कर बाजार के व्यवसाइयों के साथ बैठक किया और लोगों को समझाया.जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। बैठक में मौजूद […]

मारपीट मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों में नगरह निवासी जवाहर बैठा के पुत्र रिंकू बैठा, मो अंसार बैठा के पत्नी संजम खातून, मो संजार आलम के पत्नी रोइना खातून, मो अंजार के पत्नी रेणु खातून, मो इमरोद आलम के पत्नी नुसरत खातून घायल हो गए हैं. वहीं दुसरे पक्ष से घायलों में नगरह निवासी नवीन बैठा, मो संजार आलम, रिंकू बैठा, नुनु बैठा भी घायल हो गया है, सभी घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. मारपीट का कारण घर के पास पानी बहाने […]