March 3, 2023
मारपीट में अमीन समेत चार जख्मी || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04खरीक :- खरीक थाना क्षेत्र के गांव में भूमि विवाद और बासगीत पर्चा को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई जिसमें झांव निवासी पूनम देवी ने थाना में आवेदन देकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. पुलिस को दिए आवेदन में उसी गांव के देव आनंद शर्मा उदय कुमार शर्मा,विकास, सकिचंद्र,अभय कुमार प्रियांशु सुधांशु समेत अज्ञात 5 लोगों पर लाठी-डंडे ,गड़ासा, थ्रीनट,बंदूक और ईट पत्थर से सूचक के घर पर चढ़कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट की घटना में सूचक,पति सुभाष चंद्र शर्मा, पुत्र आशुतोष कुमार पूनम देवी डोली देवी समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों का इलाज मायागंज अस्पताल में रहा है. पुलिस मामले […]