Tag Archives: Marpit me

मारपीट में एक घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया जीरो माइल में बहन व बहनोई ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बांका जिला के बाराहाट थाना के लकरा निवासी अमित कुमार राय है. घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया गया. अमित ने बताया कि मेरा ट्रक चलता है. मैं तेतरी में रूम किराए पर लेकर रहता हूं. भागलपुर जिला के मुजाहिदपुर के रहने वाले बहनोई अरविंद कुमार राय, बहन रानी देवी ने तेतरी आकर मेरे साथ मारपीट किया. इससे पूर्व भी मेरा अपहरण किया गया था. इसकों लेकर डीआईजी कोे आवेदन दिया गया था. अमित कुमार ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. नवगछिया थाना की पुलिस ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही […]