August 28, 2022
मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा घायल ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, घायल होने वालों में मो सज्जाद के पुत्र मो शहनवाज, मो सज्जाद के पुत्र मो असरद, मो सिराज के पुत्र मो नाजीर, मो सादिक के पुत्र मो सिराज, मो समाउद्दीन, मो सिराज के पुत्र मो बाजो, मो सिराज के पत्नी मैरुण खातून, मो सिकंदर के पत्नी खैरुण घायल हो गए हैं, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया गया. DESK 04