Tag Archives: Marufchak mohalle me

Noimg

मारूफचक मोहल्ले में ठग के घर पर मोहल्ले के लोगों ने किया हंगामा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारूफचक मोहल्ले में एक ठग के घर पर मोहल्ले के लोगों ने हंगामा किया। दरअसल इंदिरा आवास लेने के लिए मोहल्ले के 40 लोगों ने आवेदन दिया था। वही ठग विनोद रजक के द्वारा इंदिरा आवास के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के घर जा जाकर इंदिरा आवास दिलाने और कागजात बनाने के नाम पर किसी से चार हजार तो किसी से नौ हजार रुपए इंदिरा आवास दिलाने और कागजात बनाने के लिए 2 साल पहले ही लिए थे। लेकिन आज तक ना तो लोगों को इंदिरा आवास मिला और ना ही कोई कागजात ठग के द्वारा दिया गया। ठगी का शिकार हुए लोग किसी से कर्ज लेकर पैसा इकट्ठा कर ठग […]