Tag Archives: Marwa me

मरवा में चार दिवसीय भादो मेला का हुआ भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मंगलवार को भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले चार दिवसीय मेले का भव्य उद्घाटन हुआ। मेले का उद्घाटन बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र, मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार आदि ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इधर भादो मेला को लेकर शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। मेला उद्घाटन के मौके पर प्रो गौतम कुमार, समाजसेवी गोपाल जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश रुप, मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी, मृत्यंजय पाठक, वीरकुंवर सिंह, टिंकू मिश्रा, विनोद पांडे, संजय पांडे आदि मौजूद थे। भादो पूर्णिमा पर जलार्पण को लेकर शिवभक्तों […]

Noimg

मड़वा में श्रावणी मेला को लेकर नवगछिया एसडीओ ने मेला क्षेत्र का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में श्रावणी मेले को लेकर शनिवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ बलिराम प्रसाद, बीपीआरओ काजल कुमारी, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार समेत मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा मौजूद थे. एसडीओ ने ब्रजलेश्वरधाम आने वाले कांवरियों को जलार्पण में कोई परेशानी न हो, इसके लिए मेला कमेटी अध्यक्ष से विस्तृत जानकारी ली. कांवरियों की सेवा ,सुरक्षा व वाहन पार्किंग के थानाध्यक्ष को निर्देश दिये. सावन की सोमवारी पर लाखों की संख्या शिवभक्त जलार्पण करते हैं. एसडीओ ने बताया श्रावणी मेले में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि शिवभक्तों […]

Noimg

मड़वा में हथियार के बल पर तोड़ दिया घर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मड़वा पश्चिम पंचायत के मड़वा गांव में में हथियार के बल पर घर का गेट तोड़ने व घर का ठाठ काटकर कर हटाने का मामला सामने आया है.जिसको लेकर अमित कुमार राय पिता विभूति राय ने झंडापुर ओपी थाने में आवेदन देकर निरोज राय उर्फ कारे राय ,निरोज की पत्नी लवली देवी ,पुत्र शैलेश कुमार व दिव्यांशु कुमार को नामजद आरोपी बनाया है।अपने आरोप में बताया की मेरे बगल का हिस्सेदार उपरोक्त नामजदों ने मेरे घर के गेट का दीवाल एवं खपरैल घर का ठाठ पिस्टल का भय दिखाकर काट कर गिरा दिया. जब मेरे घर के सदस्य द्वारा इसका विरोध किया गया तो मेरे पिताजी ,पत्नी व मां को घर में घुसकर मारपीट किया।जिस कारण मेरे पिताजी […]

मड़वा में श्री हरि कथा का भव्य आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

पांच दिवसीय श्री हरि कथा में कई क्षेत्र से पहुंचे लोग बिहपुर – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा मड़वा थाना बिहपुर , भागलपुर आयोजित पांच दिवसीय श्री हरि कथा के प्रथम दिन सर्वश्री आशुतोष महाराज जी के शिष्या साध्वी शीतली भारती ने श्री हरि की सरल,सारगर्भित और आध्यात्मिक विवेचना से परिपूर्ण कथा का वाचन करते हुए कहा की श्री हरि अनंत है और उनकी कथा भी अनंत है.यूं तो प्रभु अनेकों रूप में इस धरा पर आए लेकिन प्रभु का दशावतार मुख्य रूप माना जाता है. श्री हरि का धरा पर प्रकटीकरण के यूं तो अनेकों कारण है और सभी परम विलक्षण है. त्रेता में भगवान राम ने जहां वन प्रदेश में छिपे दैत्यों का वध किया वही हनुमान और […]

Noimg

मड़वा में हरि कथा का होगा आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय मध्य विद्यालय मैदान मड़वा में पाँच दिवसीय संगीतमय श्री हरी कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है . विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है .जहां लगभग 3000 संगत के बैठने की व्यवस्था किया जा रहा है . जिसकी जानकारी देते हुए संस्थान के स्वामी संसदानंद जी ने कहा की दिनांक 21 मई से 26 मई तक संध्या 5 बजे से रात्री 8 बजे तक होगी. जिसका 21 मई को 501 सोभाग्यशाली माता एवं कुमारी कन्नायाओं द्वारा एक भव्य शांति मंगल कलश यात्रा निकाला जाएगा. इस कथा के दौरान विशेष कार्यकर्म भी है जो कथा को भव्य बनाती है . उन्होंने कहा की 22 मई से 25 तक प्रातः 6 बजे से […]

Noimg

मड़वा में महाशिवरात्रि को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वर नाथ परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर मेला कमिटी एंव ग्रामीणों ने बैठक की जिसकी अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी व संचालन रुपेश कुमार रूप ने किया.बैठक में रमजानकी ठाकुरबाडी के महंथ राजेंद्र दास जी महाराज ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व दरोगा योगेश कुमार भी मौजूद थे.बैठक में बताया गया की 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. जिसको लेकर बाबा भोलेनाथ का भव्य बारात मंदिर परिसर से निकाला जाएगा.जो मड़वा ,सहोडी व जमालपुर गांव घूमते हुये मंदिर पहुंचेगा.जहां बाबा भोले का विवाह मां पार्वती से होगी.जिसे देखने इलाके से काफी संख्या से शिवभक्त पहुंचेंगे.वहीं और […]

ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिवभक्तों ने बाबा भोले नाथ को जल अर्पित किया.शिवभक्त बोचाही गंगा घाट ,नन्हकार गंगा घाट ,रामनगर सोनबर्षा गंगा घाट से स्नान कर महादेव , मां पार्वती , मां काली ,भगवान विश्वकर्मा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी व नन्दी महराज को जल अर्पण किया.इस दौरान हर-हर महादेव व ॐ नमः शिवाय के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। वहीं रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की मकर संक्रांति पर गंगा स्नान कर दान -पुण्य करने खास महत्व है.मकर संक्रांति पर बढ़े व बूढ़ों ने तिल व गूढ़ देकर छोटों को अपना आशीर्वाद दिया.शिवभक्तों ने मंदिर ठाकुरवाडी में सन्तों […]

मड़वा में पार्वती मंदिर निर्माण को लेकर बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को मड़वा पश्चिम पंचायत के बाबाब्रजलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में पार्वती_मंदिर निर्माण के लिए मड़वा सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन ग्रामीण सह समाजिक कार्यकर्ता रुपेश कुमार रुप ने किया . ज्ञात हो कि बाबा ब्रजलेश्वर नाथ मंदिर बिहार के प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर में से है .जिसमें की माता पार्वती का मंदिर क्षतिग्रस्त होने के कारण पुनर्निर्माण किया जा रहा है. मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए बैठक में उपस्थित प्रमुख जनों का राय लिया गया लोगों ने अपने-अपने राय में स्वच्छ एवं समर्पित लोगों की कमिटी बैंक में अकाउंट एवं पंचायत के सभी लोगों की भागीदारी की बातों को रखा पंचायत में नौकरी पेशा लोगों तक बात पहुंचाने का […]

ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सोमवारी को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ,बोल – बम के जयकारों से गूंज रहा ब्रजलेश्वर धाम ||GS NEWS  

नवगछियाबिहपुरबिहारभारतDESK 040

बिहपुर –  गंगा- कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सोमवारी पर भोले नाथ और मां पार्वती को जलार्पण के लिये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गये है.रविवार को बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार और भूपेंद्र कुमार ने बताया की मेला क्षेत्र में पचास से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं।वही सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा, गोपाल चौधरी और आशुतोष चौधरी ने बताया मंदिर के गर्भगृह में अलग -अलग द्वार से प्रवेश कराया जाएगा.मंदिर के रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किया गया हैं.करीब 25से 30 हजार कांवरियों को जल चढ़ाने की संभावना हैं.मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है. सोमवार की अहले सुबह तीन बजे से  महादेव को जल […]