Tag Archives: Marwa me

बिहपुर : मड़वा में शिक्षक दिवस पर छात्रों ने शिक्षक को किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर मड़वा के शिक्षाविद गुरुजन प्रोफेसर मिथिलेश मिश्रा (मैथमेटिक्स ) को छात्र लल्ला बाबा, पल्लव, राहुल मिश्रा, सत्यम मिश्रा, सन्नी, ऋषभ, सचिन, मनीष, सोनू, उज्जवल, प्रिया रानी, मुस्कान रॉय, शिवानी यादव, आर्य भारती एवं प्रतिभा कुमारी आदि ने अंगवस्त्रम ,डायरी व कलम देकर सम्मानित किया.इस मौके पर छात्रों ने. शिक्षकों का सम्मान सदा अक्षुण्ण बनाये रखने को संकल्प लिया . छात्रों ने कहा यदि शिक्षक ना होते तो आदमी का जीवन पशु के समान हो जाता. क्योंकि शिक्षक ही हमें अच्छे – बुरे की पहचान करने की शिक्षा देते हैं .हमें शिक्षकों का सदा सम्मान करना चहिए.क्योंकि शिक्षक का दर्जा ईश्वर से बताया गया हैं . DESK 04

बिहपुर : मड़वा में आरामिल के डस्ट व धुआं से होनेवाली परेशानी से बचाने को लगाया प्रशासन गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा गांव निवासी परशुराम सिंह ने झंडापुर ओपी में आरामिल से निकलने वाले आवाज, डस्ट व धुआं से होनेवाली परेशानी से बचाव को लेकर आवेदन दिया हैं . जिसकी प्रतिलिपि डीआईजी ,डीएम व एसपी को भी भेजा हैं .जिसमें बताया हैं की मेरा भाई आधे मकान में आरामिल चलाता हैं . आरामिल के चलने से मेरा मकान दरक चुका हैं .मिल के आवाज ,डस्ट व धुआं से मेरे घर के परिवार बीमार व मानसिक रूप से परेशान रहते हैं, नींद नही आती हैं.मेरी पत्नी अक्सर बीमार रहती हैं.मिल के संचालन से हर किसी का जीना मुहाल हो गया हैं. मुझ गरीब को वो घर से बेघर करने का प्रयास करते आ रहा हैं. मुझे मेरे भवन […]