Tag Archives: marwadi yuva manch

मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा ने आयोजित किया “गणगौर मेला” ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। मारवाड़ी युवा मंच एवं नवगछिया जागृति शाखा द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में गणगौर मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, सोनम खटोर, चेतन मुनका, अमन सर्राफ, नीतू चिरानिया, चित्रा टिंबरेवाल और विकास मावंडिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गणगौर मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और चटपटी चाट के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम संयोजक श्वेता बूबना थीं। गणगौर प्रतियोगिता में तान्या खेमका ने प्रथम और आस्था ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गेम प्रतियोगिता में आस्था और निधि केजरीवाल ने जीत हासिल की। इस मेले में कृत्रिम तालाब का निर्माण किया गया, जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गणगौर विसर्जन किया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष […]

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा सिद्धि शाखा एवं उदय शाखा के द्वारा साइक्लोथों पर आधारित हुआ कार्यक्रम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

खेलकूद एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु की गई है पहल भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा सिद्धि शाखा एवं उदय शाखा के द्वारा साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। सैंडिस कंपाउंड से मैराथन की शुरुआत हुई जो घंटाघर तक गई और फिर सैंडिस कंपाउंड वापस आकर समाप्त हुई। मैराथन के दौरान काफी संख्या में युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया। वही कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने भी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। आम लोगों का कहना था कि खेल कूद और साइकिल चलाने से जहां स्वास्थ्य बेहतर रहता है वही साइकिलिंग से प्रदूषण में भी कमी आती है। मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आम लोगों से आह्वान किया […]

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा, सिद्धि शाखा एवं उदय शाखा भागलपुर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारियों का किया गया अभिनंदन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सिद्धि शाखा भागलपुर ने किया शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा, सिद्धि शाखा एवं उदय शाखा भागलपुर द्वारा अंग की धरती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह किया। साथ ही सिद्धि शाखा भागलपुर का शपथ ग्रहण समारोह भी आज इस कार्यक्रम में हुआ। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया का सभी संस्थानों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र और संस्थान का मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अभिषेक जैन ,अर्चना मावंडिया, शैलेंद्र चंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष आयुष केजरीवाल, सोनल जिलोका ,अतिशय जैन, संयोजक विनय डोकानिया, जॉनी संथालिया ,गौरव जैन ,कुणाल वर्मा, सचिव राहुल अग्रवाल, अंबिका शेखर, अर्पित जालान के अलावे […]

नवगछिया : जन सेवा में युवा मंच ने जोड़े चार ऑक्सीजन सिलेंडर // GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा के द्वारा “हर दर्द पराया है अपना” को चरितार्थ करते हुए कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 4 अतिरिक्त सिलेंडर शाखा के द्वारा जरूरतमंद की सेवा में जोड़े गए हैं. जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सह ऑक्सीजन सेवा संयोजक सुभाषचंद्र वर्मा एवं नवगछिया शाखा अध्यक्ष विकाश चिरानिया जी ने फीता काट कर किया गया. इस कोरोना काल में शाखा के द्वारा 56 लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से जरूरमंद के बीच शाखा के दुवारा सेवा प्रदान किया गया. इस मौके पे शाखा सचिव चेतन मुनका, विक्रम सर्राफ सुनील वर्मा भी मौजूद थे. Barun Kumar Babul