Tag Archives: masdi panchayat me

मसदी पंचायत मे विद्यालय सहित वार्ड मे जलनल योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से बच्चे सहित ग्रामीणों को हो रही है पानी की किल्लत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मसदी पंचायत मे विद्यालय सहित वार्ड मे जलनल योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से बच्चे सहित ग्रामीणों को हो रही है पानी की किल्लत निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के मसदी पंचायत के वार्ड मे सरकार के द्वारा जल नल योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 6,7 में सडक एंव जल नल योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से पानी के लिए दर दर भटकना पड रहा हैं।सरकारी चापाकल भी खराब पडा हैं।जो तीन साल से चापाकल ठीक करने अबतक नहीं आया हैं।पानी।वहीं प्राथमिक विघालय मसदी पक्षिम के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि विघालय में चापाकल नहीं होने के कारण स्कूल के125 बच्चे को पानी पीने में काफी परेशानी […]

सुलतानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत मे मोटर खराब होने पर ग्रामीणों नहीं मिल रहे पानी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अधिकारियों ने स्थल निरक्षण कर मोटर को दुरुस्त कर पानी देने का दिए निर्देश निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मे तपतपाती गर्मी होने कारण पंचायतों मे पानी की समस्या गहराने लगी हैं।वहीं ग्रामीणों के द्वारा सरकार की योजनाओं के तहत हर घर नल जल की योजनाओं का बोरिंग का पानी चार दिन से मोटर खराब होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु ,मुखिया नीशा कुमारी , वार्ड सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्थल निरक्षण कर जायजा लिए ।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु ने मुखिया नीशा कुमारी को मोटर लगाने का निर्देश देते हुए वार्ड को सही समय पर मोटर को संचालित करते हुए लोगों को समय समय पर पानी देने का निर्देश दिए।इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजुद […]

मसदी पंचायत मे स्वच्छता मिशन के तहत कचरा उठाव कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया नीशा कुमारी ने फिता काट कर किया // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत में मनरेगा योजना एंव लोहिया स्वच्छता मिशन अभीयान के तहत डब्लु पीयू का निर्माण को लेकर मसदी पंचायत के मुखिया नीशा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु, कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कमल,कन्य अभीयंता रितेश कुमार संयुक्त रुप से फिता काट कर एंव नारियल फोडकर शिलान्यास किए।इस दौरान जिला सलाहकार रोहित राज ने बताया कि मसदी पंचायत के सभी वार्ड मे गिला एंव सुखा कचरा का उठाव करते हुए जमा किए जाएंगे।जिससे स्वच्छ पंचायत बन सके।साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु ने बताया कि स्वच्छ पंचायत को लेकर यह कार्यक्रम कि शुरुआत मसदी पंचायत से कि गई हैं।जिससे पंचायत स्वच्छ रह सके।वहीं मसदी पंचायत के मुखिया नीशा कुमारी ने भी […]