June 5, 2021
नवगछिया के रंगरा में ईंट भट्ठा संचालक नें किया प्रेस वार्ता, कहा – अवैध खनन की बात थी झूठी, जांच कर कार्रवाई करें प्रशासन ||GS NEWS
कटावकिसानकोसीनवगछियासमस्याBarun Kumar Babulनवगछिया अनुमंडल के मंदरौनी में कोसी तट पर कथित रूप से अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद मंदरौनी के ईंट भट्ठा मालिक अजीत कुमार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भठ्ठा का संचालन करते हैं लेकिन उनके पास बालू नहीं है. कटाव निरोधी कार्य के दौरान अवैध खनन किये जाने का मामला झूठा है. यहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की है. वहां पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा था. कुल लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनता ऐसे लोगों की हकीकत बखूबी जानती है. उनोहनें कहा कि प्रशासन हमारे ईट भट्टे पर आकर जांच करें यहां किसी भी प्रकार का अवैध […]