Tag Archives: Master chabhi

Noimg

मास्टर चाभी का उपयोग कर चोरी करने के दौरान चोर को रंगे हाथ दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के इंदिरा मंच बाइक शोरूम के पास बाइक का डिक्की तोड़कर डिक्की में रखे एक लाख रूपया चोरी करने का प्रयास के आरोप में भवानीपुर पुलिस ने कटिहार जिला का रौतारा के विश्वनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया है.मामले में खगड़िया जिला के पसराहा थानान्तर्गत बड़ी पैंकात के स्व दीना शर्मा का पुत्र त्रिपुरारी शर्मा ने भवानीपुर थाना में चोरी का प्रयास करने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने भवानीपुर पुलिस को बताया कि बेटी शादी की खरीददारी के लिए एसबीआई सिंहपुर मधुरापुर बैंक से एक लाख रूपया निकासी कर शोरूम के पास बाइक का रिपेयरिंग करवा रहा था.तभी मास्टर चाभी का प्रयोग कर चोर चोरी करने का प्रयास करते शोरूम कर्मियों के सहयोग […]