Tag Archives: Masum bachche ko

मासूम बच्चे को पढ़ने का है शौक,लेकिन पिता के दिव्यांग होने के चलते कर रहे हैं बचपन से फल बेचने का काम || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बिहार सरकार सभी नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिए कई तरह की योजना चला रही है। जिससे नौनिहालों का भविष्य बेहतर किया जा सके। वही शहर के ईशाकचक 12 नंबर गुमटी के रहने वाला 9 वर्षीय मोहम्मद अमीर स्कूल नहीं जा पा रहा है। क्योंकि उसके पिता मोहम्मद मनीर हैंडीकैप है और छोटा बच्चा अपने पिता को ठेले पर बैठा कर सेब की बिक्री करने के लिए सुबह ही निकल जाता है, और देर शाम घर वापस लौटता है। मासूम बच्चे को भी पढ़ने का शौक है। लेकिन अगर वह स्कूल जाएगा तो उसके पिता को सेब बेचने कौन ले जाएगा और अगर सेव बेचकर दो पैसे घर नहीं आए तो वह खाना क्या खाएगा। इसी को […]