Tag Archives: Mata -pita se

माता-पिता से बढ़कर कोई भगवान नहीं: स्वामी विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय रामकथा के तीसरे दिन मंगलवार को प्रयागराज से आए कथा वाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने प्रवचन के दौरान कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई भगवान नहीं, जीवन में सुख चाहते हो तो माता-पिता को कभी दुख नहीं देना। जिस घर में माता-पिता दुखी होते हैं उस घर में कभी भी बरक्त नहीं होती। उस इंसान को मंदिर जाने से क्या फायदा जिस घर में उसके माता-पिता सुखी नहीं। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा की जो राम का नाम लेता है उसे किसी प्रकार का डर नहीं लगता। दुआ सबकी ले बद्दुआ किसी की ना लें। राम कथा सुनने से तन-मन दोनों पवित्र हो जाते हैं। कथा रूपी गंगा आपको तार देती है। […]