February 23, 2025
केसरिया साफा पहनकर मातृशक्ति नें स्कूटी से शहर में किया भ्रमण, पीएम मोदी के कार्यक्रम में आनें की अपील ||GS NEWS
आयोजनDESK 101भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को होने वाले भागलपुर आगमन को लेकर एनडीए की महिला मातृशक्ति ने एक अनोखा और जोशपूर्ण तरीका अपनाया। महिला मोर्चा की सैकड़ों सदस्य केसरिया रंग का साफा पहनकर स्कूटी पर सवार हो कर शहर में भ्रमण करते हुए लोगों से पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। इससे पहले महिला मोर्चा ने ‘नमो मेहंदी’ और पीले अक्षत के साथ स्वागत की शुरुआत की थी, और अब स्कूटी पर घूमते हुए उन्होंने शहरवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किया। महिलाओं का यह अनोखा अंदाज शहर में चर्चे का विषय बना और पूरा शहर केसरिया रंग में रंग गया। पीएम मोदी भागलपुर में किसानों […]