Tag Archives: matric ki pariksha

मैट्रिक की परीक्षा में बनारसी लाल कॉलेज में कदाचार करते हुए एक छात्रा धराई||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

मैट्रिक की परीक्षा में एक छात्रा कदाचार करते हुए पकड़ी गई। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलएस कॉलेज नवगछिया में एक छात्रा परीक्षा के दौरान पकड़ी गई। छात्रा को स्पेल कर दिया गया। छात्रा से दो हजार रूपया जुर्माना वसूल करने के पश्चात छोड़ा गया। प्रथम पाली में 130 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। बाल भारती में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 543 छात्राओं ने परीक्षा दिया। बीएलएस कालेज में 19 छात्राएं अनुपस्थित थी। 675 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटरस्तरीय हाईस्कूल में पांच छात्राएं अनुपस्थित थी। 462 छात्राओं ने परीक्षा दी। रूंगटा बालिक उच्च विद्यालय में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी। 367 छात्राओं ने परीक्षा दी। जीबी कॉलेज नवगछिया में 18 छात्र अनुपस्थित थे। 478 छात्रों ने परीक्षा […]

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन पूरे शहर में रहा जाम का माहौल, काफी मशक्कत करतें नज़र आई यातायात पुलिस || GS NEWS

भागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,आज शहर में मैट्रिक परीक्षा को लेकर शाहकुंड सुल्तानगंज जगदीशपुर नवगछिया और सबौर कुल छह स्थानों पर भारी वाहन को सुबह रोके गए ,जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की कोई समस्या परीक्षार्थियों को ना झेलनी पड़े परंतु कई जगहों पर जाम का माहौल दिखा जिससे मैट्रिक परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को व आमलोगो को काफी परेशान हुई । हर चौक चौराहों पर स्कूल बस के बच्चे परेशान दिखे।ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार ने अपने दल बल के साथ जाम को छुड़ाने में काफी मसक्कत करतें नजर आएं फिर जाकर जाम से लोगों को निजात मिल पाया । DESK 04 B

मैट्रिक परीक्षा 2022 को कदाचार मुक्त व शांति ढंग से कराने को लेकर तैयारी पूरी|| GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पूरे बिहार में माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2022 जो 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा, मैट्रिक परीक्षा में अनुमंडल सदर अंतर्गत कुल 41 केंद्र, अनुमंडल कहलगांव अंतर्गत कुल 7 केंद्र व अनुमंडल नवगछिया अंतर्गत 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।कुल मिलाकर 57 केंद्र बने हैं। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर द्वारा 4 आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं जिसमें जिला स्कूल एवं क्राइसचर्च स्कूल भी है।सभी विद्यालयों में परीक्षार्थियों के लिए सीट नंबर, रोल नंबर चिन्हित कर दिया गया है। बताते चलें कि भागलपुर अंतर्गत जितने भी परीक्षा केंद्र हैं वहां की पूरी तैयारी कर ली गई है ,परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त होगा। DESK 04 B