March 31, 2025
मैट्रिक और इंटर परीक्षा में गौतम क्लासेस का उत्कृष्ट प्रदर्शन, छात्रों ने किया शानदार परिणाम ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया के तेतरी में स्थित गौतम क्लासेज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन नवगछिया : बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में गौतम क्लासेस के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। गौतम क्लासेस के संचालक गौतम कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा में कुल 40 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से शत प्रतिशत छात्रों का परिणाम शानदार रहा और लगभग 90% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की। कुछ छात्र एक-दो अंक के कारण द्वितीय श्रेणी में रहे। इंटर परीक्षा में साक्षी कुमारी ने 370 अंक, रिमझिम कुमारी ने 333 अंक, अमृता कुमारी ने 313 अंक, स्नेहा कुमारी ने 320 अंक, ध्यानु कुमार ने 318 अंक, मुन्ना कुमार ने 315 अंक, लव कुश कुमार ने 320 अंक और चितरंजन कुमार ने […]