Tag Archives: Matsya mahapuran ki

Noimg

मत्स्य महापुराण की कथा एक दिन भी सुन लेने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है – डॉ० श्रवण जी शास्त्री ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मंच उद्घाटन में पहुँचें स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल नवगछिया- नगर परिषद स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित एकादश अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ के चौथे दिन मत्स्य महापुराण कथा मंच का उद्घाटन वैदिक विधि विधान से किया गया । इस दौरान मत्स्य महापुराण के मुख्य यजमान शिक्षक विश्वास झा सपत्नीक शिखा कुमारी ने पूजन कर व्यास पीठ पर विराजमान पुराण के प्रवक्ता विद्यावाचस्पति डॉ० श्रवण जी शास्त्री जी को मुकुट, अंगवस्त्रम, तैलीय चित्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। तत्पश्चात कथा कहते हुए डॉ० शास्त्री ने कहा कि मत्स्य महापुराण परम् पवित्र, आयु की वृद्धि करने वाला, कीर्ति वर्धक, महापापों का नाश करने एवं यश को बढ़ाने वाला है। इस पुराण की एक दिन की भी यदि व्यक्ति कथा […]