Tag Archives: Matsyjivi sahayog

मत्स्यजीवी सहयोग समिति में कुल 56 लोगों ने नामांकन दाखिल हुआ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :-प्रखंड के नारायणपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव को लेकर बुधवार व गुरूवार को कुल 56 लोगों ने नामांकन दाखिल कराया.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य में चालीस ,अध्यक्ष में नौ एवं मंत्री सह कोषाध्यक्ष में सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. जेएसएस प्रमोद कुमार ने बताया कि मंत्री पद पर वर्तमान मंत्री निरंजन कुमार सिंह, सोनाली प्रिया, विजय मंडल, नूतन देवी, बिन्दन कुमार सहित सात अभ्यर्थी ने किया.अध्यक्ष पद में लखन मंडल, पवन मंडल, गैधु सिंह, संजय कुमार सहनी, विलास मंडल, धर्मेंद्र सिंह, मुंगिया देवी सहित नौ ने किया. नामांकन पत्र की संवीक्षा भी होगा। मतदान व मतगणना 28 जून को होगा. DESK 04

मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव को ले 61लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 28जून को होनेवाले चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन 36 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा.बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया 13पदों के लिए 61लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा हैं। जिसमें अध्यक्ष के लिये 9,मंत्री सह कोषाध्यक्ष के लिये 9और सदस्य के लिये 43लोगों ने पर्चा भरा।नामांकन का संवीक्षा 17 व 18जून को ,नामांकन वापसी और प्रतीक चिन्ह्व का वितरण 21जून और 28 जून को मतदान छह बूथों पर प्रखंड कार्यालय परिसर में होगा। इस चुनाव में 3834 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. DESK 04

नवगछिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति में हुआ 30 नामांकन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के नारायणपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव को लेकर बुधवार को तीस नामांकन पङे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि प्रबंध समिति सदस्य में 18 ,अध्यक्ष में सात एवं मंत्री सह कोषाध्यक्ष में पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. जेएसएस प्रमोद कुमार ने बताया कि मंत्री पद पर वर्तमान मंत्री निरंजन कुमार सिंह, सोनाली प्रिया, विजय मंडल, नूतन देवी व बिन्दन कुमार ने किया.अध्यक्ष पद में लखन मंडल, पवन मंडल, गैधु सिंह, संजय कुमार सहनी, विलास मंडल, धर्मेंद्र सिंह व मुंगिया देवी ने किया. नामांकन गुरूवार को भी होगा।.मतदान व मतगणना 28 जून को होगा. DESK 04