February 20, 2025
रोड, नाले और तीन प्याऊ के साथ कई योजनाओं का मेयर व उप मेयर के द्वारा उद्घाटन व शिलान्यास || GS NEWS
उद्घाटनDESK 101भागलपुर के वार्ड नंबर 39 में मेयर डॉ. वसुंधरा लाल और उप मेयर सलाउद्दीन एहसन ने रोड, नाले और तीन प्याऊ समेत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने बताया कि ये कार्य पिछले दो वर्षों से चल रहे थे, जिनका आज उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शहर के मेयर, उप मेयर, वार्ड नंबर 39 के पार्षद और शहर के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। DESK 101