Tag Archives: me

Noimg

भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, नफरत छोड़े,भारत जोड़ो के नारे को किया बुलंद ,बिहपुर के गांवों से गुजरी यात्रा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दाता मांगनशाह मजार पर की चादरपोशी विक्रमपुर दुर्गा मंदिर व मां वामकाली का पूजा अर्चना किया यात्रा में कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर बिहपुर। मंगलवार को भारत जोड़े यात्रा का काफिला सुबह के दस बजे एसडी कॉलेज गौरीपुर से आगे बढ़ा। एक दिन पूर्व यात्रा का काफिला शाम 6:30 बजे बिहपुर विधानसभा में प्रवेश कर चुका था। इस यात्रा में शामिल बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ,सीएलपी लीडर अजीत शर्मा ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ,जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ,प्रवीण सिंह कुशवाहा विपिन यादव का वरीय कांग्रेस नेता नवीन शर्मा  को  प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ,पंचायती राज जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ,सोशल मीडिया प्रभारी सोनू ईश्वर […]

भारत जोड़ो यात्रा में 19 स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया कॉंग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में विधि व्यवस्था को लेकर नवगछिया अनुमण्डल पदाधिकारी ने 19 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ एक चार पुलिस वलो की तैनाती की है। इस बाबत जहान्वी चौक, टेक्नॉमिशन स्कूल, वैभव होटल,तेतरी चौक, तुलशीपुर बिद्यालय,ध्रुवगंज मोड़,तेलघी, सत्यदेव महादेव बिद्यालय गौरीपुर, में रात्रि विश्राम के बाद 10 जनवरी को बभनगामा,दुमुही चौक,सोनवर्षा चौक, बिहपुर रेलवे स्टेशन,स्वराज आश्रम,आर्य सेंट्रल स्कूल,जयरामपुर, नहकार में दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। DESK 04

Noimg

निकाय चुनाव में वसुंधरा ने पांच करोड़ और सीमा ने सात करोड़ खर्च किया || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया कचहरी परिसर में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भागलपुर निकाय चुनाव में उनकी पत्नी सविता देवी के हार के कारणों को बताते हुए कहा कि चुनाव जीतने वाली डॉ वसुंधरा लाल ने चुनाव में पांच करोड़ रुपये खर्च किये और उनसे भी ज्यादा सीमा साह ने छः से सात करोड़ रुपया खर्चा किया। श्री मंडल ने कहा कि हमलोग पैसे वाली पार्टी नहीं हैं, पैसा दे कर वे लोग वोट नहीं लेते हैं। श्री मंडल ने कहा कि हार के अन्य कारणों को बताते हुए कहा कि सभी प्रत्याशी काफी पहले से चुनाव की तैयारी कर रहे थे। वे एकाएक एक चुनावी मैदान में आये, यह […]

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायिका द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूलने का ग्राम पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रमुख को दिया वार्ड ने आवेदन नवगछिया | प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायिका रश्मि कुमारी द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा करारी के झल्लू दास टोला निवासी अनंत कुमार ने रंगरा प्रखंड प्रमुख को आवेदन दिया है। आवेदन में अनंत कुमार ने कहा है की वर्तमान में वार्ड-संख्या-04 में ग्राम पंचायत के सदस्य पद पर कार्यरत हूं। उन्होंने कहा की आवास सहायिका रश्मि कुमारी द्वारा इस योजना में मिलने वाली राशि के एवज में प्रति किश्त 5000 रुपये की वसूली की जा रही है। मेरे बहुत मना करने के बाद भी आवास सहायिका रश्मि कुमारी अपने आदत से बाज नहीं आई और पूरे पंचायत में मनमाने तरीके से लाभुकों से […]

Noimg

झंडापुर में दुकान का गल्ला तोड़कर दो लाख चोरी करने मामले में चोर गिरफ्तार ,3470 रुपया व एंड्रॉएड मोबाइल फोन व मोटर बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। सोमवार को झंडापुर ओपी पुलिस द्वारा 16 दिसंबर की रात हुई वासुकीसाह के किराना दुकान का गल्ला तोड़कर दो लाख रुपया चोरी करने के मामले का उद्भेदन कर लिया है। झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व दरोगा विकास कुमार की अगुवाई में औलियाबाद से शातिर चोर को दबोच लिया गया।बता दें की 25 दिसंबर की रात में औलियाबाद निवासी रवींद्र सिंह का एक एचपी मोटर चोरी हो गया। जिसको लेकर झंडापुर में केस दर्ज कराते हुये औलियाबाद के बादल कुमार को नामजद किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये बादल के घर मोटर बरामद कर लिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया। उसके बाद बादल के निशानदेही पर वासुकी प्रसाद साह के दुकान में चोरी की रुपया को […]

Noimg

पीजी गर्ल्स हॉस्टल में घुस जाते हैं बदमाश, सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठी छात्राएं || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं आज अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी में तालाबंदी कर धरने पर बैठ गई दरअसल इन लोगों के हॉस्टल की चारदीवारी नहीं होने की वजह से आए दिन बदमाश हॉस्टल में प्रवेश कर जाते हैं, कुछ दिनों पहले भी चोरी की घटना हुई थी साथ ही साथ कई मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, पानी की जर्जर व्यवस्था से इन लोगों को जूझना पड़ रहा है, इन सभी मांगों को लेकर आज लगभग 20 से 25 की संख्या में छात्राएं कुलपति से मिलने पहुंची साथ ही प्रशासनिक भवन के गेट को बंद कर जमकर विरोध किया। DESK 04

Noimg

सिलिंडर ब्लास्ट में चालक मंटू के परिजन मुआवजे की मांग|| GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप नारायणपुर के पास मंगलवार की देर रात्रि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने पर सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद चालक मंटू यादव की दर्दनाक मौत पर उनके परिजनों ने बताया की घटना को लेकर भागलपुर जिलापदाधिकारी,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,नवगछिया एसपी एवं भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर मामले का निष्पक्ष जांच हो और जीविका के लिए मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी की मॉग की जाएगी।मृतक चालक मंटु यादव के भाई उत्तम कुमार ने बताया की यदि हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो श्राद्ध कर्म समाप्त होने पर हक और अधिकार के लिए परिवार के लोगों के साथ संघर्ष पर उतर जाएंगे।। DESK 04