Tag Archives: me

Noimg

जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र समागम सफलतापूर्वक संपन्न || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सफलतापूर्वक पूर्ववर्ती छात्र समागम का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार,एसडीएम उत्तम कुमार,प्राचार्य रोशन लाल ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर पूर्ववर्ती छात्र समागम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में दूर-दूर से करीब 15 से ज्यादा सरकारी सेवा में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र इस समागम में शामिल हुए जिसमें मुख्य रुप से मंजीत कुमार आई पी एस ,डॉ चंदन कुमार आईजीएमएस पटना, कृष्ण कुमार इंस्पेक्टर कस्टम, आयुष कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी काजल कुमारी, मरीन इंजीनियर मनीष कुमार, इंटीरियर डिजाइनर विपिन कुमार गुप्ता ,अकाउंट ऑफिसर अजीत कुमार सिंह, सीनियर सॉफ्टवेयर एनालिस्ट आयुष कुमार,सुषमा कुमारी आइ टी सहायक,इंजीनियर चंदन कुमार, सुपरवाइजर श्रीराम भाई समेत […]

Noimg

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की दी बधाई || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोद भागलपुर, दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद शहर के तिलकामांझी चौक पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। वही आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी हम लोग दिल्ली फतेह किए हैं गुजरात भी फतह होगा उसके बाद 2024 भी हमारा होगा हमारी पार्टी को गर्व है कि सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराकर कुर्सी हासिल किया गया है यह जनता का प्यार है जनता से अपील करता हूं यही प्यार बनाए रखें हम लोग भ्रष्टाचार और बेरोजगारी […]

Noimg

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा ,100 मीटर दौड़ में आशुतोष अव्वल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। मंगलवार को प्रखंड के नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय के मैदान पर प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगता का रंगारंग उद्घाटन हुआ। प्रतियोगता का उद्घाटन बीईओ निर्मला कुमारी व बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया।मंच संचालन अनिल कुमार दीपक ने किया। जिसमें बच्चों ने 26 तरह प्रतियोगता में अपना प्रतिभा दिखाया।वहीं 100 मीटर दौड़ में आशुतोष ,सूरज ,राहुल एवं छात्रा में सपना ,प्रिया व नेमत प्रवीण। 800 मीटर दौड़ में राहुल व रौशन ,छात्रा में शबरी प्रीति व खुशबू। 60 मीटर गति दौड़ में चंदन ,अंकित ,सूरज वहीं छात्रा में नंदनी ,सलमा व सोनाली अब्ल्ल रही।इस मौके पर प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बच्चों से पढ़ाई […]

Noimg

स्कॉर्पियो में शराब होने के संदेह पर एलटीएफ टीम ने किया जिप सदस्य विपिन मंडल से अभद्र व्यवहार मामले में एसपी से मिले || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

स्कॉर्पियो में शराब होने की सूचना पर शुक्रवार को देर शाम एलटीएफ टीम नवगछिया द्वारा जिला पार्षद विपिन मंडल के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला में जिला पार्षद ने नवगछिया एसपी सुशांत सरोज को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है अपने आवेदन में जिला परिषद विपिन मंडल ने कहां है कि बेवजह एलटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे जयप्रकाश और सिपाहियों द्वारा शराब ढूंढने के नाम पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है इस बाबत नवगछिया एसपी ने जिला परिषद को आश्वासन दिया है कि. सभी पर कार्रवाई की जाएगी वहीं इस मामले में जिला परिषद ने भागलपुर सांसद अजय मंडल से भी मिले और जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस की इस दुर्व्यवहार की जानकारी भी दी। एक […]

दियारा में किसान पर जानलेवा हमला कर किया घायल || GS NEWS

नवगछियानिधनबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। सोनवर्षा गंगा दियारा में एक किसान को बेरहमी से पीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर किसान नवल किशोर कुंवर ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराते हुये गांव के ही टुनटुन चौधरी और मुकेश चौधरी कों नामजद आरोपी बनाया है।अपने आरोप में बताया की एक दिसंबर को सोनवर्षा दियारा में अपना खेत देखने गया था। तभी गांव के ही उपरोक्त नामजदों ने हाथ में देशी कट्टा ,लाठी व खंती लेकर जानलेवा हमला कर दिया। मुकेश ने कट्टा मेरे सीने में सटा दिया। मैं भागा और गिर गया।उसने फायर भी किया। गोली नही लगी। मैं चिल्लाने लगा तो लाठी व खंती से ताबड़तोड़ प्रहार कर मुझे घायल कर दिया।मेरे कमर में रखा बारह हजार […]

Noimg

पीरपैंती में मिनी हाईवा पलटने से खलासी की मौके पर हुई मौत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, पीरपैंती मे मिनी हाईवा पलटने से दबकर खलासी की मौके पर ही मौत हो गई है, NH 80 मैनी नाला पकड़िया के नजदीक छाई लोड कर भागलपुर की ओर जा रही मिनी हाईवा पलटने से दबकर खलासी की मौत हो गई मृतक खलासी की पहचान छोटू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता स्वर्गीय रुदल यादव घर सलेमपुर लोगों ने बताया कि मिनी है वह को खलासी पीछे की. तरफ साइट करवा रहा था अचानक से मिनी हैवा असंतुलित होकर खलासी पर चढ गया आनन फानन मे उपचालक को जेसीबी से निकाला गया घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को थाना लाकर पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेज दिया। मृतक खलासी दो भाई थे परिजनों का रो […]

सोनवर्षा में गालीगलौज करने से मना किया तो चलाया गोली, बाल- बाल बचे || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- सोमवार की शाम करीब चार बजे थाना क्षेत्र के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव के वार्ड नंबर 3 में गालीगलौज करने से मना करने पर गोली चलाने का मामला सामने आया है.गनीमत रही की राजन की जन बच गई। जिसको लेकर सोनवर्षा निवासी राजन कुमार ने बिहपुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा बताया की शाम के 4 बजे मेरे घर के सामने बंटी कुमार ( 19 वर्ष ) मेरे घर के सामने आकर गली गलौज कर रहा था. जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो बंटी ने कट्टा से मेरे उपर गोली चला दिया।गोली मेरे बाए कान के बगल से गुजरा.जब इस घटना की शिकायत करने थाना गया और वापस आने के बाद बंटी का […]

Noimg

अभिया में फाइलेरिया नाइट ब्लड सेंपलिंग कार्यक्रम || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | फाइलेरिया उन्मूलन के तहत फाइलेरिया नाइट ब्लड सैंपल कार्यक्रम का उद्घाटन अभिया गांव के मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल , चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुधांशु कुमार, अस्पताल प्रबंधक आतिश कुमार राय ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया। जिनमें पंचायत के 300 लोगों का फाइलेरिया को लेकर नाइट ब्लड टेस्ट किया गया। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि गोसाई गांव पंचायत में भी मनरेगा भवन में 300 लोगों का ब्लड टेस्ट किया जाएगा। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार ने बताया कि हर लोगों को फाइलेरिया के टेस्ट करवानी चाहिए।यह टेस्ट रात में होता है क्योंकि फाइलेरिया के जीवाणु रात में ही क्रियाशील रहते हैं। DESK 04