Tag Archives: me

Noimg

तीनटंगा करारी में कुख्यात अपराधी ने एक व्यक्ति को मारी 3 गोलियां, गोलियों की आवाज से पूरे गांव में मच गया हड़कंप || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा करारी निवासी 45 वर्षीय रामजतन यादव को बीच गांव में देर शाम कुख्यात सोनू यादव ने दो गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पहली गोली चलाते हैं रामजतन छुप गया था उसके बाद दुगोली उसके शरीर पर दागी गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोपालपुर पुलिस पहुंचकर घायल को अपने साथ अनुमंडल अस्पताल ले गई जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया , जानकारी के अनुसार घायल रामजतन यादव मुख्य सड़क से अपने घर की ओर जा रहा था तभी घात लगाए अपराधी सोनू ने उसका पीछा करते हुए गोली मारी पहली गोली मैं रामजतन किसी […]

सोनवर्षा में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में हुआ खुलासा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बिहपुर के सोनवर्षा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि भूपेंद्र ने ही अपने तीन बच्चों और पत्नी पर जानलेवा हमला किया कर सबों को जख्मी कर दिया और दीवार पर अपना सर पटक कर खुद को भी घायल कर लिया था. मालूम हो कि गंभीर रूप से घायक दो बच्चे साजन कुमार और बालवीर कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. मालूम हो कि सोमवार को भूपेंद्र दास को मायागंज अस्पताल से बिहपुर थाना लाया गया. […]

Noimg

भागलपुर मे पति पत्नी की लड़ाई में दो बच्चों की मौत , 3 नवंबर को बिहपुर के सोनवर्षा में हुई थी विभत्स घटना, आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में एक घर में घुसकर दो बच्चों को लहूलुहान कर मौत के घाट उतारने व एक बच्चे और महिला को गम्भीर रूप से घायल करने मामले में नवगछिया एसपी ने जाँच कर मामले का खुलासा किया है। दरअसल महिला के पति भूपेंद्र दास ने ही अपनी पत्नी व बच्चों को पिट पीटकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान दो बच्चे की मौत हो गयी थी। पुलिस ने भूपेंद्र दास से शख्ती से पूछताछ की तो उसने मामला स्वीकार करते हुए रोज आपसी विवाद का कारण बताया। एसपी ने बताया की उस दिन भी आपस मे विवाद हुआ था जिसके बाद भूपेंद्र ने पत्नी और बच्चे को […]

सोनवर्षा में पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में भूपेंद्र गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा दोमुंही चौक के पास वार्ड नंबर 15 के महादलित टोला में एक ही परिवार पर हुए जानलेवा हमला मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. जबकि दूसरी तरफ मायागज अस्पताल में भूपेंद्र के स्वस्थ होते ही उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और फिलहाल थाने पर रखा है. भूपेंद्र ने पुलिस के सामने यह स्वीकार कर लिया है कि उसने ही अपनी पत्नी को पीट पीट कर घायल किया है और दोनों बच्चों को भी मारा है. भूपेंद्र की स्वीकृति बयान पर सोमवार की देर रात मायागंज अस्पताल से इलाज उपरांत गिरफ्तार कर लिया है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि भूपेंद्र ने ही अपनी पत्नी […]

Noimg

बिहपुर खानका में जश्न ए गौसुलबरा पर जलसा आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सोमबार को ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर जश्न ए गौसुलबरा का आयोजन हुआ। वहीं पीरान – ए – पीर गौसूल आजम दस्तगीर रजि अल्लाह अनहो (गौस पाक) का सालाना उर्स मनाया गया। इस जलसे की सदारत खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं जेरे कयादत हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने किया। जलसे में बिहपुर जामा मस्जिद के इमाम हजरत अबूसालेह फरीदी ने गौस पाक के बारे में बताते हुए लोगो को उनके दिखाये राह पर चलते हुए हमेशा गरीब व जरुरतमंदो की मदद व सेवा करने को कहा।क्योंकि गौसे पाक भी ग़रीबों के बीच लंगर बांटते एवं उनकी हर प्रकार से सेवा करते थे।गौस पाक पैदाइशी बली […]

Noimg

जगतपुर गांव में तीन वर्षीय बच्चे को जहर पिलाने का आरोप लगाते हुए परवत्ता थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में एक तीन वर्षीय बच्चे को जहर पिला कर हत्या का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत बालक अभिनव कुमार के पिता छोटू कुमार ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. इस बाबत छोटू कुमार ने अपने बड़े भाई बमबम यादव और उसकी पत्नी अंजू देवी को नामजद किया है. छोटू कुमार का कहना है कि 19 अक्तूबर को दोनों आरोपियों ने मिल कर उसके तीन वर्षीय पुत्र को जहर पिला कर हत्या का प्रयास किया. लेकिन उनलोगों ने बच्चे की हालत बिगड़ने से पहले ही निजी स्तर से और जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर में बच्चे का इलाज कराया जिसके बाद उसकी जान बच […]

बिहपुर खानका में जश्न ए गौसुलबरा सात नम्बर को || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे सात नम्बर सोमवार को जश्न ए गौसुलबरा का आयोजन धुम धाम के साथ मनाया जायेगा .इस को लेकर खानका परिषर मे तैयारी की जा रही है खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने बताया कि इस त्योहार को ग्यारहवीं शरीफ के नाम से जाना जाता है. ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर सुबह मे सात बजे से नौ बजे तक कुरान खानी , दस बजे दिन से मिलाद शरीफ ,जलसा ,तकरीर, व नात शरीफ का आयोजन होगा .कार्यक्रम की सदारत खानका के सज्जादानशी एवं नायव सज्जादानशी जेरे क़यादत करेंगे .कार्यक्रम के बाद लौगो के बीच शिरणी तकशीम किया जायेगा . […]

छोटी परवत्ता में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – एनएएलएसए नई दिल्ली और बीएसएलएसए पटना के तत्वावधान में आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर 13 नवंबर तक जारी रहेगा. इस कार्यक्रम के संचालन के लिए पैनल अधिवक्ता और पारा विधि स्वयं सेवकों के एक टीम का गठन किया गया है. इसी क्रम में इस्माइलपुर के परवत्ता गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को विधि संबंधी एवं अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया. आशय की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के सचिव ने दी है. DESK 04

गोसाईंगांव में विधायक ने पहल कर किया जमीन विवाद के मामले का निदान ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईंगांव में 22 डिसिमल बिहार सरकार की जमीन को लेकर करीब 15 दिनों से प्रशासनिक पदाधिकारियों और ग्रामीणों के बीच चल रहे जिच को गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पहल पर समाधान कर लिया गया है। विधायक गोपाल मंडल और जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थल के लिए ग्रामीणों द्वारा उपयोग की गयी भूमि पर वे लोग आंगनबाड़ी केंद्र बनाएंगे और बांकी जमीन परचा धारियों को दे दिए जाने से उनलोगों को कोई आपत्ति नहीं है। मालूम हो कि 22 डिसमिल बिहार सरकार की जमीन को लेकर पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच जिच की स्थिति […]

Noimg

सोनवर्षा में एक ही महादलित परिवार के पांच लोग बंद घर में खून से मिले लथपथ घायल ,एक बच्चे की हुई मौत, घायल मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियानिधनबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

एसडीपीओ ,बिहपुर थानाध्यक्ष ने किया सघन पड़ताल एफएसएल जांच टीम ने लिये जांच सेंपल बिहपुर। बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 महादलित टोला में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे एक बंद घर से एक ही महादलित परिवार के पांच सदस्य खून से लथपथ और गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो बड़ी संख्या लोग उसके घर पर जमा हो गये। लोगों ने इस घटना की जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया और पुलिस घायलों को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेजा। जिसमें एक घायल बालबीर कुमार (2 वर्ष ) की मौत अस्तपाल आने से पहले ही हो गई थी।वहीं घायलों में भूपेंद्र दास (35वर्ष ),आरती […]