Tag Archives: me

Noimg

भागलपुर में रोज हो रही है हत्याएं, लगातार हो रही हत्याओं से आम लोगों में दहशत का माहौल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,लगातार हत्याओं का दौर जारी है। कल ही जोगसर थाना क्षेत्र के जिला परिषद कार्यालय के पास स्थित डाकघर और जिला परिषद कार्यालय में चोरी करने के साथ-साथ सफाई कर्मी फुछो मंडल की हत्या कर दी गई थी। वही आज सुबह बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के सामने फील्ड में एक युवक का गला कटा हुआ शव लोगों ने देखा। जिसके बाद इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही हत्या की जगह पर तीन शराब की बोतलें और ग्लब्स बरामद किया गया है। वहीं पुलिस मृतक युवक की पहचान करने में लगी हुई है और हत्या क्यों की गई है […]

भागलपुर में भाई ने भाई को कुलहरी से मार डाला,जमीनी विवाद में कर दी हत्या || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने ही भाई की कुलहरी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। मृतक की पहचान फूलों सिंह के रूप में हुई है। घटना भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरचक्का गांव की है। जहां आरोपी गनौरी सिंह ने अपने भाई को कुलहरी से काट कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची,जिसके बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। जमीनी विवाद में हुई हत्या जानकारी के मुताबिक मिश्री सिंह के पुत्र गनौरी सिंह और […]

ज्ञानी दास टोला में हो रहे हैं कटाव के मद्देनजर तीनटंगा दियारा के ग्रामीणों ने की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

-प्रशासनिक उपेक्षा देख कटाव को रोकने के लिए ग्रामीण खुद उठाएंगे कदम स्थानीय प्रशासन के रवैये के विरुद्ध एनएच 31 सड़क मार्ग को करेंगे जाम नवगछिया – रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में पिछले 6 महीने से हो रहे भीषण कटाव को लेकर सोमवार को तिनटंगा दियारा (उत्तर) एवं तीन टंगा दियारा (दक्षिण) दोनों पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर संत विनोबा उच्च विद्यालय तीन टंगा दियारा के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा किए जा रहे उपेक्षा को लेकर काफी रोष व्यक्त किया. सर्वसम्मति से बैठक में 5 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. ग्रामीणों के द्वारा प्रस्ताव में निर्णय लिया गया […]

Noimg

ब्रजलेश्वरधाम में पार्वती मंदिर पुनर्निर्माण को ले सहयोग राशि इक्कट्ठा करना किया शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में मां पार्वती मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है.मंगलवार को सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,रुपेश कुमार रूप ,गोपाल चौधरी ,संजय राय ,अजीत कुंवर के आदि अगुवाई में सहयोग राशि इक्कट्ठा की जा रही है। वहीं ग्रामीण शंभू राय ने पांच हजार एवं सीताराम साह की लड़की ने पचास हजार के साथ मनोज शर्मा ,मनीष चौधरी ,निक्कु चौधरी ,साकेत चौधरी आदि ने भी सहयोग राशि दिया है. DESK 04

Noimg

बिहपुर खानका में जश्न ईद मिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में जश्न ए ईद-मिलादुन्नबी पर रविवार को दस बजे दिन से जलसे का आयोजन किया गया .इस मौके पर खानका परिषर को आकर्षक तरिके से सजाया गया था .इस मौके पर जलसे सी सदारत कर रहे खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं जेरे कयादत नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने लौगो से पैगमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम के जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत देते हुए सदा गरीब एवं लाचार की मदद करने की सलाह दी . अपने तकरीर मे हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी ना कहाकि पैगमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम मे अपना सारा जीवन भटके लौगो को सही राह पर लाने में विता दिया […]

Noimg

इस्माईलपुर में मोबाइल छीनने को लेकर के हुए विवाद में युवक को मारी गोली, आरोपितों को भीड़ ने मारपीट कर किया अधमरा || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा विसर्जन के दिन बुधवार को देर रात अपराधियों द्वारा मोबाइल चोरी के मामले में बाबू टोला कमलाकुंड निवासी नरेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद ही मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपितों को पकड कर सामूहिक रूप से बंधक बनाकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना पर इस्माइलपुर पुलिस सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को भीड़ से छुडा कर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद घायल आरोपित युवक को मायागंज अस्पताल बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया […]

बिहपुर में मां वाम काली पूजा महासमिति की बैठक आज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित सिद्ध शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध श्री श्री 108 मां वामकाली पूजा महासमिति की आम बैठक 7 अक्टूबर की संध्या 6:30 से मंदिर परिसर में होगी.यह जानकारी देते हुए पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने देते हुए बताया की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सह मुखिया अरुणा देवी करेंगी।वहीं 7 अक्टूबर की बैठक में आम लोगों से अपील किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपलोग भी बैठक में भाग लेकर मेले के सुचारू संचालन को ले अपनी बात रखें. DESK 04

बिहपुर खानका में जश्न ईद-मिलादुन्नबी 9 को ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में हर साल की तरह इस साल भी जश्न ए ईद-मिलादुन्नबी व जलसा का आयोजन 9 अक्टूबर को होगा.यह जानकारी देते हुये खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने बताया कि इस त्योहार को बारहवीं शरीफ के नाम से भी . जाना जाता है.बारहवीं शरीफ के मौके पर खानका परिसर में आम लोगो को पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो वसल्लम के पवित्र मुये मुबारक की जियारत आम लौगो को करायी जायेगी.वहीं सुबह सात बजे से नौ बजे तक कुरान खानी व दस बजे दिन से मिलाद शरीफ,जलसा , तकरीर व नात शरीफ, होगा. खानका को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा […]