Tag Archives: me

Noimg

भागलपुर में बेखौफ घूम रहे अपराधी ,लगातार हत्याओं का दौर जारी, भागलपुर में अपराध का ग्राफ चरम पर ,10 दिनों के अंदर कई हत्याएं || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अपराधियों ने टोटो चालक को बनाया निशाना, देर रात युवक की गला रेत कर बेरहमी से की गई हत्या भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में अपराधी बेखौफ घूमते हैं, लगातार हत्याओं का दौर जारी है, सरेआम गोलीबारी, गला रेतकर हत्या, अपहरण जैसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा, हर दो से तीन दिन बाद एक हत्या भागलपुर में आम बात हो गई है परंतु अपराधियों पर प्रशासन नकेल नहीं कस पा रही, अपराधियों का अपराध सर चढ़कर बोल रहा है, सिल्क व्यवसाई मोहम्मद अफजाल की हत्या ,जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह की हत्या, फेरी करने वाले कपड़े व्यवसाई मोहम्मद शनी की हत्या जैसे कई मामले लगातार सुर्खियों में है ,यह सारी हत्याएं मात्र 10 दिनों के अंदर घटित हुई है , […]

Noimg

दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

शुक्रवार को नारायणपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ हरिमोहन कुमार और संचालन नारायणपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह बताया ने किया.बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा मानने की अपील किया.थानाध्यक्ष ने बताया की दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पूजा पंडालों में अश्लील गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.पुलिस की गश्ती गाड़ी इलाके में घूमती रहेगी. बाइक पर तीन सवार नही चलेंगे.किसी प्रकार कोई सूचना हो तो पुलिस को तुरंत जानकारी देंगे.मौके पर सीओ अजय सरकार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,उप प्रमुख अशोक यादव ,नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ़ गुड्डू यादव,मुखिया नीतीश कुमार,रामू भगत , सरपंच छांगो यादव […]

Noimg

ब्रजलेश्वरधाम में लगा मेला परवान पर ,दूसरे दिन भी जलार्पण का सिलसला जारी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला अपने पूरे परवान पर है।रविवार को भी शिवभक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा.इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल बम के उद्घोषों से गूंजता रहा.शिवभक्त जलार्पण के बाद लगे मेले का भी जमकर लुफ्त उठा रहे है. मेला कमिटी के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,गोपाल चौधरी , पंसस विमल शर्मा ,आशुतोष चौधरी ने बताया की मेला में शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है।वहीं गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।मेले में लगे लकड़ी की दुकान ,लोहे से बने समान ,पत्थर के समान आदि की जमकर खरीददारी कर रहे […]

Noimg

ब्रजलेश्वरधाम में भादो पूर्णिमा पर जलार्पण को उमड़ा भक्तों का रैला ,बोल बम व ऊ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजा इलाका ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित स्वयंभू महादेव बाबा ब्रजलेश्वरधाम में शनिवार को भादो पूर्णिमा के अवसर पर जलार्पण को भक्तों का रैला उमड़ा .पूर्णिमा के अल सुबह से ही शिवभक्त गंगा स्नान व घर में स्नान कर महादेव ,मां पार्वती ,मां काली ,बाबा विश्वकर्मा ,बजरंग बाबा ,ठाकुर जी महाराज व नंदी जी महाराज को जलार्पण कर मंगलकामना किया. इस दौरान मंदिर परिसर बोल बम व ऊ नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान रहा ।मेला कमिटी के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी ,संजीव कलाकार ,विलास कुंवर,चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी ने बताया की करीब चालीस हजार से अधिक शिवभक्तों ने जलार्पण किया।मंदिर के गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की […]

Noimg

बुढ़ानाथ में गार्ड की हत्या के दूसरे दिन एसएसपी ने घटनास्थल पर की जांच ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

गार्ड के मोबाइल की कॉल डिटेल से खुल सकता है हत्या का राज भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,जोगसर थाना क्षेत्र के चंडी प्रसाद लेन स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के गार्ड पुरुषोत्तम कुमार की गला रेत कर हत्या मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। वही अपार्टमेंट का बारीकी से मुआयना किया। वही गार्डरूम सहित हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच करते हुए उन्होंने बताया कि हत्याकांड को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है, और जल्द ही हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वही जांच के दौरान गार्ड रूम से साड़ी, बाल्टी में पानी के साथ मोबाइल भी बरामद किया गया है। वही एफएसएल की टीम के द्वारा भी कई चीज जांच के […]