Tag Archives: me

बिहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री का मना जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को  बिहपुर के  एतिहासिक स्वराज आश्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की  अध्यक्षता बिहपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला  ने किया. मौके पर पंचायती राज के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने  कहा कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. राजनीति के अजातशत्रु, प्रखर कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय राजीव गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन. लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है.मौके पर पंचायती राज के प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम , अरसद अली, फिरोज आलम, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.  DESK 04

सुलतानगंज मे महागठबंधन कि सरकार बनने पर कोग्रेंस कार्यकर्ताओं ने अबिर गुलाल लगाकर खुशियां मनाए ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के चौक बाजार मे बिहार की महागठबंधन की नई सरकार नीतीश कुमार 8वी बार बिहार के मुख्यमंत्री एवं तेजस्वी यादव को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनने पर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विनय शर्मा के नेतृत्व में महागठबंधन के साथियों के साथ रंग अबीर लगाकर एवम मिठाईयां बाटकर हर्ष व्यक्त करते हुये खुशियां मनाए। इस मौके पर नेताओ ने मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। साथ ही कोग्रेंस के प्रखंड अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार जी ने साहसिक निर्णय लेते हुए बिहार से भाजपा को सत्ता से मुक्त किया है, ठीक उसी तरह देश से भी भाजपा 2024 मे सत्ता से मुक्त हो जायेगी। महागठबंधन सरकार में बिहार विकास […]

बिहपुर में शांतिपूर्ण मुहर्रम सम्पन्न, देर रात पहलाम के लिये ताजिया के साथ कर्बला मैदान पहुंचे अखाड़े ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  प्रखंड में मुहरर्म का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया.मंगलवार को पूरे पारम्परिक श्रद्धा व आस्था के साथ  एवं साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहरर्म का जुलूस निकाला गया.इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने पारम्परिक अस्त्रों से खेल का भी प्रदर्शन भी किया.वही मुहरर्म वायसी कमिटी व प्रशासन द्वारा मुहरर्म के शांतिपूर्ण पहलाम के लिये  मंगलवार की देर रात सक्रिय भागेदारी रही. वहीं मातमी धुनों के साथ तजीया व जुलूस बिहपुर कर्वला मैदान की और पहलाम के लिये  देर रात तक पहुचते  रहे.इस दौरान वायसी मुहरर्म कमिटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह गद्दीनशीन हजरत अली कोनेन खां फरीदी, सदर मोहम्मद इरफान आलम,जिप सदस्य मोइन राइन ,उपप्रमुख  एनामुल  समेत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अरशद अली , मोहम्मद फूलो आदि समेत सभी अखाड़ों […]

सुलतानगंज मे कड़ी सुरक्षा के बीच व्यापार मंडल का अध्यक्ष पद का मतगणना सम्पन्न ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार चौधरी 104 वोट से विजय घोषित भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में कडी सुरक्षाओ के बीच व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद का मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।वहीं निर्वाचन पदाधिकारी सह विडिओ मनोज कुमार मुर्मु ने बताया कि व्यपार मंडल का अध्यक्ष पद चुनाव शांतिपूर्ण कराया गया।साथ ही प्रखंड मुख्यालय शांतिपूर्ण तरह से व्यपार मंडल का मतगणना करा गया।जो व्यपार मंडल के अध्यक्ष पद पर दो दावेदार थे। जिसमें पहला व्यपार मंडल के अध्यक्ष पद पर अरुण चौधरी एंव दुसरा चनद्रशेखर साह थे। टोटल कुल मतदाता 423 थे।जिसमें कुल 182 मतदान हुये ।जो व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अरुण चौधरी को कुल 139 मतदान प्राप्त किये।और चनद्रशेखर साह को 35 मतदान […]

सुलतानगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद का मतदान प्रारंभ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थीत व्यापार मंडल कार्यालय मे सुबह से ही व्यपार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव कडी सुरक्षाओ कि बिच जारी हैं।वहीं बताते चले कि व्यपार मंडल मे कुल मतदाता 423 हैं।जिसमें अध्यक्ष पद के दो दावेदार देखे जा रहे।मतदाताओं मे काफी उत्साह का माहौल देखी जा रही खबर लिखे जाने तक समय 11 बजे तक मे कुल मतदान 20 प्रतिशत हुये हैं। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु के द्वारा मतदान केंद्रों पर चुनाव करा रहे प्रचार्यडिंग ओफिसर अन्य अधिकारीयों को लगये गये हैं।साथ ही थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षाओ के बिच मतदान कराये जा रहे हैं।व्यपार मंडल का मतगणना चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रखंड […]

सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा भव्य मेला ||GS NEWS

बिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान पर मंगलवार को नागपंचमी पर भव्य मेला लगेगा.जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया की  भगवती स्थान में  नागपंचमी पर भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर बकरे की बलि दी जाती है.नागपंचमी के दिन करीब 500 बकरे  का बलि पडता है.कई बच्चों का मुंडन संस्कार भी होगा.वहीं मेले के मौके पर ग्रामीण एवं कमिटी के सदस्यों प्रवीण उर्फ फोर्ड , राजेश चौधरी त्रिवेणी कुमार रामानुज कुंवर , चंद्रकांत चौधरी , गौरव कुमार , मनोज कुंवर , वेदानन्द  चौधरी, नवीन कुंवर , योगेंद्र कुंवर समेत नये एवं पुराने पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रहती हैं. DESK 04

ब्रजलेश्वरधाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब ,हर- हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वरधाम  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के मड़वा गांव स्थित  ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं सावन की तीसरी  सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं मां पार्वती को जल चढ़ाने आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम हर -हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगे.वहीं सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी , चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी व डब्लू राय ,संजय राय , मुकेश झा,विक्की चौधरी ,विलास कुंवर ने बताया की यहां तीस हजार डाकबम सहित एक लाख पांच हजार शिवभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया.बाबा को जल चढ़ाने का सिलसिला शाम तक जारी था. सोमवारी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया था एवं मंदिर के गर्भगृह एवं मेला परिसर सीसीटीवी के निगरानी मेंं थे. मंदिर के गर्भगृह मेंं […]

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स  ए पाक शुरू,अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर के खानकाह  ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे मंगलवार को सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह एवं हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक का आगाज हो गया.सुबह में कुरानखानी व शाम में खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी के द्वारा मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहराया गया.उसके  बाद शानदार जलसे का आयोजन हुआ। जिसमें औलमाए कराम व शायरे इस्लाम शिरकत किया.उर्स ए पाक में भागलपुर समेत राज्य के विभिन्न  जिलो से बडी संख्या मे जायरीन मुरीदीन पहुचें है. मजार शरीफ पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी, गुलपोशी ,फुलपोशी व नियाज फातिहा कर अमन चैन की […]