Tag Archives: me

दशम रुद्राभिषेक यज्ञ में मुख्य यजमान बने कान्तेश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित दशम अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ में रविवार को युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू मुख्य यजमान बने. वहीं रूद्रात्मक यज्ञ को यज्ञाचार्य पंडित ललित शास्त्री, पंडित मुकेश शास्त्री के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया। जिसमें प्रधान शिवलिंग पर कान्तेश कुमार, सपत्निक कुमारी तनुजा के साथ 11 शिवलिंगों पर अभिषेक संपन्न कराया गया. इस अवसर पर शिव पुराण प्रवक्ता महंत श्री सिया बल्लभ शरण जी महाराज, गरुड़ महापुराण प्रवक्ता विद्यावाचस्पति श्रवण जी शास्त्री, अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, सचिव प्रवीण भगत, अजीत कुमार, मिलन सागर, किशन भगत, शंकर यादुका, विश्वास झा, शुभम यादव, हिमांशु शेखर झा, पंकज झा, वैष्णवी, नंदनी, अविनाश मिश्रा, सौगंध, गौरव कुमार सहित […]

ढोलबज्जा में, पर्चा धारियां की जमीन दखल दिलाने गई पुलिस पर पथराव ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कब्जाधारी ने जम कर बरसाए रोड़े पत्थर, जेसीबी के तोड़े शीशे तो कई महिला सिपाही हुई चोटिल भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर नवगछिया एसडीएम के निर्देश पर ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के धोबिनियां बासा में पर्चा धारियां की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों को जब हटाने गई राजस्व पदाधिकारी नीतेश कुमार सेठ के साथ स्थानीय पुलिस तो वहां के कब्जाधारियों ने पथराव कर दिया. जमीन ढोलबज्जा बाजार निवासी नीकन मोची की पर्चा वाली बताया जा रहा है. जिस पर धोबनियां बासा निवासी जनार्दन यादव अपना कब्जा जमा उस पर घर बना कर रह रहे थे. जहां ढोलबज्जा पुलिस के साथ नवगछिया पुलिस लाइन से पहुंचे करीब 30 पुलिस बल जब जमीन खाली करा नीकन मोची के परिवार को दखल दिलाने […]

इस्माइलपुर में गोपगुट की बैठक, किया गया अंचल इकाई का गठन ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट अंचल इकाई इस्माईलपुर का वैठक संयोजक रघुनंदन यादव की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय कमला कुंड में प्रारम्भ हुआ. इस बैठक का संचालन सह संयोजक पंचानन सिंह ने किया. इस वैठक में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, जिला सचिव श्याम नंदन सिंह,जिला संयुक्त सचिव सोमेश्वर प्रसाद यादव,जिला उपाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह, नरेंद्र कुमार, रंगरा अंचल अध्यक्ष नवीन कुमार यादव, गोपालपुर अंचल सचिव राजकिशोर साह, गोपालपुर कोषाध्यक्ष संजय कुमार, पंकज कुमार शामिल होकर शिक्षकों की समस्याओं को सुना. शिक्षकों ने समस्या को बयां करते हुए बताया कि शिक्षकों का स्थानांतरण करवाया जाए. नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान, सभी तरह का बकाया वेतन भुगतान, सेवापूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण, सेवा पुस्तिका का संधारण, मध्याह्न […]

बिहपुर मे दो दिवसीय उर्स ए पाक की तैयारी शुरू  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 26 जुलाई से शुरू होगा.इस को लेकर खानका मे तैयारी शुरू कर दी गई है खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि 26 जुलाई को सुबह में कुरान खानी , शाम को मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया जायेगा. फिर इसके बाद शानदार जलसा का आयोजन होगा. इस बाहर के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसे के खानकाही कववाली भी होगा.इस के बाद मजार […]

सुलतानगंज मे भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के बनने पर विधायक सहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशीयाँ मनाएं ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज मे विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल के आवास पर विधायक सहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के बनने कि खुशी मे अबीर गुलाल लगाकर मिठाई बांटी।इस दौरान विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया कि गरीब महिला को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा नवनिर्वाचित भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बनाने पर प्रधानमंत्री एंव भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय द्रोपती मुर्मू को बधाई दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि सुलतानगंज का नाम अजगैबीनाथ. धाम होने के लिये विधानसभा में भी आवाज उठाएं हैं।बहुत जल्द अजगैबीनाथ धाम का नाम करण होगा।श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिये प्रयास किया जा रहा हैं।सुलतानगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिये भी प्रयास कर रहे हैं।और […]

बिहपुर मे दो दिवसीय उर्स ए पाक की तैयारी शुरू ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 26 जुलाई से शुरू होगा.इस को लेकर खानका मे तैयारी शुरू कर दी गई है खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि 26 जुलाई को सुबह में कुरान खानी , शाम को मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया जायेगा! फिर इसके बाद शानदार जलसा का आयोजन होगा.इस बाहर के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसे के खानकाही कववाली भी होगा.इस के बाद मजार शरीफ […]

झंडापुर में नुक्कड़ नाटक द्वारा बूंद -बूंद सिंचाई योजना की दी जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को झंडापुर पश्चिम पंचायत में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में   खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया.किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक द्वारा बूंद -बूंद सिंचाई योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गई.धान के पुआल को खेतों में नही जलाने ,खेतों में अत्यधिक उर्वरक का उपयोग नही करने एंव  जैविक तरीके से  खेती करने के फायदों को बताया गया। वही बताया गया की  किसान प्रखंड से  अनुदानित दर पर बीज उठाव करें और लाभ उठाएं. इस मौके पर किसान सलाहकार शशि शर्मा एवं लेखपाल धीरज कुमार मौजूद थे। इस नुक्क्स नाटक को देखने किसानों की भाडी भीड़ जुटी थी. DESK 04

अजगैबीनाथ गंगा घाट मे फिसलन भरी गंगा घाट होने से कांवरिया हो रहे घायल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे सावन मास के दुसरे दिन गंगा घाट कि व्यवस्था कि पोल खुलते हुये दिखाई दे रहे है। बाहर से आनेवाले कांवडिया गंगा घाट में स्नान करने पर गिरते बजढते नजर आ रहे हैं।जबकी बाढ नियंत्रण द्वारा मिट्टी भरा बालु अजगैबीनाथ गंगा घाट किनारे पिछाने पर जीओ बैग पुरी तरह गंदा जोओ बैग फट जाने पर मिट्टी भरा बालु बाहर निकल जाने पर फिसलन भरी गंगा घाट होने पर कांवडिया गंगा स्नान करने पर गिरते बजढते हुये घायल होते हुये दिखाई दे रहे है।इसको लेकर पंडा ने बताया कि फिसलन भरी गंगा घाट होने पर कांवडिया गंगा स्नान करने मे गिरते बजढते रहते हैं।वहीं कांवडिया ने बताया कि गंगा घाट फिसलन भरी […]