June 22, 2022
इस्माइलपुर में दिव्यांग बच्चों को दिया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र ||GS NEWS
इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04ख़रीक इस्माइलपुर के मध्य विद्यालय जय मंगल दास टोला में सोमवार को दिव्यांग बच्चों को सर्टिफिकेट एवं यूडी आईडी कार्ड देने के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के समावेशी शिक्षा प्रभाव एवं सिविल सर्जन भागलपुर के सामूहिक प्रयास से शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का औपचारिक उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री राधा कृष्ण प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया. शिविर में कुल 60 बच्चे आए. शिविर में सभी बच्चों का सहाय उपकरण जैसे ट्राई साइकिल बैशाखी, श्रवण यंत्र,फिजियो थेरेपी एवं सर्जरी हेतु पह,चान किया गया. एवं मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर चंद्रशेखर एवं डॉक्टर संतोष कुमार सुमन, आई सहायक के द्वारा दृष्टिबाधित 4 एवं अस्थि दिव्यांग 28बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया. मानसिक दिव्यांग एवं […]