Tag Archives: me

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में लूट कांड के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में लूट कांड के आरोपित ने आत्मसमर्पण किया। आरोपित गनौल निवासी मिथलेश यादव, पवन यादव हैं। बताया गया कि भवानीपुर ओपी के पीएचसी नारायणपुर के पास गंगा बांध पर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल व नकदी लूट लिया गया था। पीड़ित के बयान पर भवानीपुर ओपी में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अनुसंधान में गनौनल निवासी मिथलेश यादव, पवन यादव का नाम सामने आया। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिस दे रही थी। मिथलेश यादव, पवन यादव ने नवगछिया न्यायालाय में आत्मसमर्पण किया। न्यायालय ने दोनो आरोपित को जेल भेज दिया। DESK 04

बिहपुर में टोटो चालक के सीने में गोली मारकर उतारा मौत के घाट ||GS NEWS

दीपावली 2021नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

बिहपुर के नन्हकार गांव के समीप एनएच 31 सड़क के पास स्टेट बोरिंग के समीप बुधवार को दिन के दस बजे लोगों एक शव को देखा।शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई.लोगों ने सूचना पुलिस को दिया.वही सूचना पर  बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,दरोगा रमेश कुमार ,जमादार सतेंद्र सिंह ,पीएसआई बिट्टूकुमार कमल ,उमाशंकर  दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.वही मृतक की पहचान हरिओ वार्ड नंबर दस निवासी शिवनंदन साह 60 वर्ष के रूप में हुआ.बदमाशों ने शिवनंदन के सीने में गोली मार दिया था.जिस कारण वही उसकी मौत हो गई। मृतक केशरीर पर और भी जख्म दिख रहे थे.घटनास्थल पर पुलिस को देशी कट्टा दो भाग में टूटा हुआ मिला.शिवनन्दन सह टोटो चला […]

ब्रजलेश्वरधाम में एसडीओ और एसडीपीओ ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ,दिये निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

14जुलाई से 11अगस्त तक सावन बहार महोत्सव का आयोजन  बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच स्थित अंग प्रदेश का गौरव कहे जाने वाले बिहपुर के मड़वा गांव स्थित ब्रजलेश्वरनाथ धाम में 14जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह को लेकर नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल और एस डीपीओ दिलीप कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.एक माह तक  चलने वाले सावन बहार  महोत्सव को लेकर लाखों की संख्या में कांवरिया और श्रद्धालु भोलेनाथ और मां पार्वती को जलार्पण करते हैं.वही एसडीओ और एसडीपीओ  ने  झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को जरूरी दिशा निर्देश दिये. वही पंचायत प्रतिनिधियों के साथ  सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया.मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि […]

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिये 58.74 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- मंगलवार को बिहपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 13 पदों पर मतदान संपन्न हो गया.मतदान के लिये प्रखंड कार्यालय परिसर में छह बूथ बनाए गये थे. जिस पर सुबह से मतदाताओं की कतार लग गई थी.दिनभर हो बारिश के बीच मतदान के लिये लोगों में खासा उत्साह देखा गया.वही बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर से निकल कर अपने मत का प्रयोग किया. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 1अध्यक्ष ,1 कोषाध्यक्ष सह मंत्री और 11कार्यकारिणी सदस्य के लिये कुल 2252 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.ज्ञात हो की कुल मतदाताओं की संख्या 3834 हैं।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया 58.74 प्रतिशत मतदान हुआ […]

नवगछिया के सिंघिया मकंदपुर में सरेशाम शिक्षिका के गले से चेन छीना ||GS NEWS

गोपालपुरजीएस प्रतियोगितानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर- लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर की शिक्षिका बबीता कुमारी के गले से सोने का चेन जिसका मूल्य लाखों रुपये में बताया जा रहा है को विद्यालय से छुट्टी के बाद वापस घर जाने के दौरान मुख्य सडक पर झपटमार गिरोह के सदस्यों द्वारा झपटमारी कर लिया गया. शिक्षिका बबीता कुमारी सिंघिया मकंदपुर गाँव की रहने वाली हैं. विद्यालय से छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थीं. शिक्षिका द्वारा गोपालपुर थाना में जानकारी दी जा रही है. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. DESK 04

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प का किया गया आयोजन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – तेजस्वी पब्लिक स्कूल के गोसाई गांव शाखा में आज गोपालपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशांशु कुमार के निर्देश पर एनएम हेमपुष्पा और उनकी टीम के द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से वैक्सीन लिया. विद्यालय के 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के 20 बच्चे सहित अन्य बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया गया जबकि मौके पर ही विद्यालय की निदेशक अधिवक्ता रीता चौधरी, विद्यालय के संचालक सहप्राचार्य सीपीएन चौधरी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बूस्टर डोज लिया है. DESK 04

इस्माइलपुर में दिव्यांग बच्चों को दिया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ख़रीक इस्माइलपुर के मध्य विद्यालय जय मंगल दास टोला में सोमवार को दिव्यांग बच्चों को सर्टिफिकेट एवं यूडी आईडी कार्ड देने के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के समावेशी शिक्षा प्रभाव एवं सिविल सर्जन भागलपुर के सामूहिक प्रयास से शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का औपचारिक उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री राधा कृष्ण प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया. शिविर में कुल 60 बच्चे आए. शिविर में सभी बच्चों का सहाय उपकरण जैसे ट्राई साइकिल बैशाखी, श्रवण यंत्र,फिजियो थेरेपी एवं सर्जरी हेतु पह,चान किया गया. एवं मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर चंद्रशेखर एवं डॉक्टर संतोष कुमार सुमन, आई सहायक के द्वारा दृष्टिबाधित 4 एवं अस्थि दिव्यांग 28बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया. मानसिक दिव्यांग एवं […]

सुलतानगंज मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट ;-निभाष मोदी /भागलपुर भागलपुर सुलतानगंज के पुरानी दुर्गा स्थान के गायत्री मंदिर के प्रागण मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किये गए।इस कार्यक्रम का शुभारंभ योग शिक्षक हरिद्वार प्रशिक्षित त्रीबेनी शर्मा ने कि।इस योग कार्यक्रम मे अब्जुगंज,सुलतानगंज. नगर परिषद के विभिन्न जगहों के लोग पहुचकर योग कार्यक्रम मे भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाए। ।इस दौरान एनडीए नेता संजय चौधरी ने बताया प्रधानमंत्री द्वारा योग कार्यक्रम का शुभारंभ होने से आज के दिन पुरे विश्व मे योग दिवस मनाते इसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिदिन योग करने कि बात कही जीससे आपका जीवन सुखी रह सके। साथ ही डॉ.अलका चौधरी ने भी सभी महिलाओं को योग करने का संदेश दिये।जिससे […]