Tag Archives: me

Noimg

सेंडिश में आम जनता को सिखाया सी पी आर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जीवन बचाने के आभियान में जुटी जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा कार्यक्रम किया गया। आज सी पी आर( कार्डियो पल्मोनरी रीससीटेशन) यानि हृदय और सांस को जागृत करने की विधि सिखाने का कार्यक्रम सेंडिस कंपाउंड में आज तड़के सुबह 8.30बजे जीवन जागृति सोसायटी की टीम वहां पहुंच कर वहां मौजूद आम जनों को डमी(पुतले) पर सी पी आर करके उन्हे सी पी आर सिखाया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि. चाहे किसी को घर या ऑफिस में हार्ट अटैक हो या सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति हो या डूब रहे व्यक्ति को बचाने के बाद की स्थिति हो यादि वह अचेत है और लगाता हो कि उसकी सांसे नहीं चल रही है एवम धडकन यानि पल्स […]

Noimg

जेपी कॉलेज में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संगोष्ठी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में शनिवार की दोपहर सेमिनार हाॅल में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा.जालेश्वर प्रसाद सिंह व मंच संचालन सुप्रिया ने की.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलीसउपाधीक्षक नवगछिया ( विधि व्यवस्था ) सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौतें होती है. युवा सहित सभी आयु वर्गों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए. हेलमेट का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं, खुद का जीवन बचाने के लिए करें. इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. एनएसएस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि संगोष्ठी में युवाओं की […]

Noimg

मारवाड़ी विवाह भवन में भाजपा ने बैठक कर विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर किया विमर्श ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुक्ति सिंह निषाद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बूथ सशक्तिकरण, सरल ऐप, मन की बात कार्यक्रम की तैयारी पर विमर्श किया गया. इस अवसर पर विधान पार्षद चुनाव के प्रत्याशी रंजन कुमार को जीत दिलाने के. लिए भी रणनीति तैयार की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, पूर्व सांसद अनिल यादव मौजूद थे. इस अवसर पर नवगछिया के जिला पार्षद नंदनी सरकार, अजीत कुमार, दिनेश यादव, मुकेश राणा, शशि भूषण यादव, कुमार गौरव, सुबोध यादव, रवीश भारती, अजीत चौधरी, श्याम साह, राजेश साह, सौरभ गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

Noimg

भागलपुर में पहली बार होने जा रहा है बिहार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 19 जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी लेंगे हिस्सा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के उर्दू बाजार स्थित राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी में शहर में पहली बार बिहार पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 19 जिले के एक सौ प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। वही कार्यक्रम की शुरुआत महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल सहित शहर के कई गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर एथलीट संघ के अध्यक्ष एसजेड हसन ने बताया कि खेलकूद में. कहीं से भी कोई राजनीति नहीं होती है और हर एक वर्ग के लोग इस खेल से जुड़े। जिससे बिहार ही नहीं देश सहित विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीम या घर में भी इसकी […]

Noimg

जे पी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य ने दिया योगदान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरबिहारभारतDESK 040

नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में 29 वें नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य जालेश्वर प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्रों और महाविद्यालय की आपसी समन्वय से महाविद्यालय उन्नति करेगा. हमें विश्वास है कि इस दिशा में हमलोग अग्रणी रहेंगे. प्राचार्य कक्ष में उनका स्वागत फूल माला से किया गया. मौके पर प्रो.अनूप कुमार, प्रो.रंजीत राय ,प्रधान लिपिक डा. राजीव कुमार यादव, सुमन कुमार मिश्रा,मो. जुबेर सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहें. DESK 04

जमालदीपुर में युवक को पेट में केंची घोंप कर किया घायल,मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के जमालदीपुर वार्ड नंबर 9 निवासी मोहम्मद मुस्लिम को गांव के कुछ युवकों ने मारपीट में पेट में कैंची घोंप दिया। जिस कारण युवक घायल हो गया.वहीं बिहपुर सीएचसी में घायल युवक ने बताया की हमको फोन कर बुलाया और सूरज ठाकुर ,चांदमनी ठाकुर ,अंकित कुमार व चुल्हो ठाकुर ने लाठी -डंडे ने पीटने लगा। इसी दौरान मेरे पेट में केंची घोंप दिया.मोहम्मद मुस्लिम पान दुकान चलता है और सूरज ठाकुर का सैलून है.इस मारपीट की घाटन की सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया.वहीं एएसआई हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल युवक को बिहपुर सीएचसी लाया.जहां डॉक्टरों इलाज के बाद घायल युवक को मायागंज रेफर कर दिया. DESK 04

Noimg

जगतपुर गांव में गला दबा कर युवक की हत्या || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | जगतपुर गांव में जगत ध्वजा मंदिर के पीछे अशोक यादव के केला खेत में गुरूवार की सुबह भरोसी यादव के बीस वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार का शव बरामद किया गया है। शव को प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि नीतीश की हत्या गला दबा कर की गयी है। मृतक के गले पर स्याह निशान भी स्पष्ट देखे जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। जबकि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया […]

Noimg

होली मिलन समारोह में जमकर लोग होली के धुनों पर थिरके,पकवान का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।बिहार पंचायत नगर इकाई शिक्षक संघ जिला इकाई भागलपुर के द्वारा आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, आज के इस प्रेम सौहार्द्र के साथ-साथ समरसता का प्रतीक एवं सतरंगी होली के अवसर पर शहर के सभी राजनीतिक पार्टियों के राजनेता शिक्षाविद व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई भागलपुर के दर्जनों कार्यकर्ता ने जमकर होली के. रंग में एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी वही संस्थान की प्रदेश सचिव सुप्रिया सिंह ने कहा भाईचारे व एकता का प्रतीक होली हम लोगों को एकता का पाठ पढ़ाता है हम लोग एक हैं और एक रहेंगे वही कार्यक्रम के दौरान सबों ने होली के पकवान का जमकर लुत्फ उठाया साथ ही साथ […]

Noimg

जेपी कॉलेज में प्राचार्य की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र राजद के कार्यकर्ता || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जीएस न्यूज नारायणपुर जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्राचार्य की मांग को लेकर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में छात्र राजद ने धरना दिया छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय के द्वारा हमेशा जेपी कॉलेज नारायणपुर के साथ भेद भाव किया जाता हैं। जहां एस एम कॉलेज भागलपुर का प्राचार्य का निलंबन 29 जनवरी को होता है और 1 तारीख को उस एस एम कॉलेज को नया प्राचार्य दिया जाता है, वहीं जेपी कॉलेज नारायणपुर का प्राचार्य का निलंबन 31 तारीख को होता है लेकिन अभी तक नया प्राचार्य बहाली नहीं किया गया विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताना चाहता हूं की अगर जल्द से जल्द प्राचार्य का बहाली नहीं हुआ तो हमलोग […]