February 18, 2025
वाराणसी में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा की हत्या मामले में कैंडल मार्च, बिहार की बेटी को न्याय की मांग || GS NEWS
अपराधस्वास्थ्यDESK 101भागलपुर: सोमवार की शाम, वाराणसी के छात्रावास में मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा की हत्या के मामले में घंटाघर चौक से कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च शाम 6:00 बजे शुरू हुआ और भगत सिंह चौक तक जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। मार्च के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस ने छात्रा के शव को उसके परिवार से संपर्क किए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे परिवार और समुदाय में गहरी नाराजगी पैदा हो गई। इसके अलावा, छात्रा के परिवार का आरोप है कि लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया। […]