Tag Archives: Mega tikat

Noimg

मेगा टिकट जांच अभियान में 29 लाख रूपये की हुई वसूली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान में 29 लाख रूपये की वसूली की गई. सोनपुर मंडल द्वारा पूर्व निर्धारित मेगा टिकट चेकिंग अभियान में सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,बेगुसराय, नवगक्षीया, खगडिया, बरौनी, और मानसी स्टेशन पर प्रातः 06.00 से 22.00 बजे तक करने का निर्णय लिया गया था. जिसमे मंडल के समस्त स्क्वाड स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जांच कर्मी, वाणीज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक सहित सभी वाणीज्य अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे. सोनपुर- हाजीपुर, हाजीपुर -मुजफ्फरपुर , मुजफ्फरपुर- बरौनी, बरौनी-बेगुसराय, खगडिया-मानसी-नवगछिया खंड आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन जांच किया गया. जिसमे प्रीमियम एवं मेल एक्स के साथ – साथ पेसेंजर ट्रेन को भी चेक किया गया. बिना टिकट अनुचित टिकट पर यात्रा […]